इलेक्शन अपडेटः सीवान में राजद प्रत्याशी हीना शहाब ने डाला वोट, जेडीयू की कविता सिंह से है मुकाबला
सिटी पोस्ट लाइवः लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत बिहार की आठ लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है। जिन सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है उसमें सीवान की सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प है। यहां पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हीना शहाब राजद की उम्मीदवार हैं और उनका मुकाबला जेडीयू उम्मीदवार कविता सिंह से है। सीवान से खबर है जहां हीना शहाब ने अपना वोट डाला है। सीवान संसदीय क्षेत्र में कुल बूथों की संख्या 1787 है. कुल मतदाता 17 लाख 93 हजार 688, पुरूष मतदाता 9 लाख 38 हजार 539, महिला मतदाता 8 लाख 55 हजार 96 है.
वहीं अन्य 53, दिव्यांग 15 हजार 432 हैं. इस चुनाव में सीवान की बात करें तो लगभग 11 हजार मतदान कर्मी लगे हैं.यहां कुल 19 प्रत्याशी मैदान में हैं. सीवान में सीधी टक्कर एनडीए के कविता सिंह एवं महागठबंधन की हीना शहाब के बीच है. सीवान जिले में कुल बूथों की संख्या 2422 है. सीवान जिले में मतदाताओं की संख्या 24 लाख 13 हजार 706 है. सीवान में लोकसभा चुनाव के महापर्व में टूटा उम्र सीमा का बांध. लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. बूढ़े लोग भी जमकर मतदान कर रहे हैं.
Comments are closed.