City Post Live
NEWS 24x7

रामविलास ने राबड़ी देवी के साथ राजद पर भी साधा निशाना,कहा-राजद का अहंकार हुआ ख़त्म

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

रामविलास ने राबड़ी देवी के साथ राजद पर भी साधा निशाना,कहा-राजद का अहंकार हुआ ख़त्म

सिटी पोस्ट लाइव- लोकसभा चुनावों में मिली अप्रत्याशित जीत से लोजपा सुप्रीमों रामविलास पासवान के हौसके बुलंद हैं. उन्होंने लोकसभा चुनावों में मिली जीत के साथ ही राजद पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने अपनी आँचल फैलाकर लालू प्रसाद के नाम पर वोट माँगा. लेकिन जनता ने उसे अस्वीकार कर दिया है. उन्होंने राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल को अहंकार हो गया था जिसे जनता ने तोड़ दिया है.

लोजपा प्रमुख ने कहा कि विरोधियों का पॉलिटिकल करियर ही तबाह हो गया है. तेजस्वी पर निशाना साधते हुए पासवान ने कहा कि जो लोग नीतीश कुमार को पलटू चाचा कहा करते थे, आज जनता ने उन्हें जवाब दे दिया है. रामविलास पासवान ने स्‍पष्‍ट किया कि वह मौसम वैज्ञानिक नहीं, बल्कि जो कहते हैं वही होता है. पासवान ने बिहार में यूपीए की सरकार का भी जिक्र किया और कहा कि जिस दिन लालू-नीतीश की सरकार बनी थी, मैंने कहा था कि ये स्थायी सरकार नहीं रहेगी और कुछ ही दिनों के बाद ऐसा ही हुआ.

रामविलास पासवान ने कहा, ‘मैंने चुनाव के दौरान भी बिहार में एनडीए के 40 में से 40 सीटों का दावा किया था जो लगभग सही साबित हुआ है. यह जीत मोदी जी के नाम और काम का जीत है, लेकिन चुनाव के दौरान विरोधी बेवजह परेशान हो रहे थे.’ रामविलास ने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि देश में सुनामी आएगा तो लोग मजाक उड़ाया करते थे. आज जो नतीजे आए हैं वो किसी सुनामी से कम नहीं है. देश में एक अंडर करंट रहा है.

रामविलास पासवान ने जेडीयू नेता नरेंद्र सिंह पर भी हमला बोला और कहा कि चिराग पासवान को हराने के लिए कुछ लोगों ने जमकर भीतरघात किया. उन लोगों पर जल्द कार्रवाई होगी. इसको लेकर नीतीश कुमार से भी बात हुई है. पीसी के दौरान पाटलिपुत्र सीट से बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव भी रामविलास पासवान से मिलने पहुंचे और उनको जीत की बधाई दी. चिराग पासवान के मंत्री बनने के सवाल पर रामविलास पासवान ने कहा कि अभी 30 तारीख़ को सब तय होगा, लेकिन चिराग़ पासवान में वो सारे गुण हैं. चिराग योग्य हैं तभी तो पार्टी चला रहे हैं.

गौरतलब है कि लोजपा पार्टी पिछले लोकसभा चुनाव में भी एनडीए का हिस्सा थी.लेकिन इस बार यह कहा जा रहा था कि लोजपा सुप्रीमों खुद हाजीपुर से जीत को लेकर आशंकित हैं और वे राज्य सभा जायेंगे. इसी बात पर बीजेपी के साथ उनकी पार्टी की गठबंधन भी हुई थी. हालांकि जिस सीट के जीत को लेकर वे संशय में थें वहाँ की सीट भी उनके खाते में आ गई और उनकी शंका ख़त्म हो गई.                                                                                                                                          जे.पी.चंद्रा की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.