स्टिंग आॅपरेशन में फंसने वाले रामकुमार शर्मा का ‘कुशवाहा’ ने काटा टिकट, माधव आनंद का भी पत्ता साफ!
सिटी पोस्ट लाइवः एक निजी टीवी चैनल के स्टिंग आॅपरेशन में फंसने वाले रालोसपा के सीतामढ़ी से सांसद रामकुमार शर्मा का टिकट उपेन्द्र कुशवाहा ने काट दिया है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि उपेन्द्र कुशवाहा ने अपने दो नेताओं रामकुमार शर्मा और माधव आनंद का पत्ता साफ कर दिया है। रामकुमार शर्मा एक निजी टेलीवीजन चैनल के स्टिंग आॅपरेशन में कमीशन के तौर पर मोटी रकम लेने की बात कबूल करते नजर आए थे। दूसरी तरह मोतिहारी से रालोसपा के टिकट पर माधव आनंद की दावेदारी मजबूत थी लेकिन नागमणि और प्रदीप मिश्रा सरीखे रालोसपा के पूर्व नेताओं ने आरोप लगाया था कि उपेन्द्र कुशवाहा ने पैसे लेकर माधव आनंद के हाथों टिकट बेच दिया है।
इन आरोपों के जवाब में उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा था कि जब अभी तय हीं नहीं है कि कौन सीट किस पार्टी को मिलेगी तो पैसे लेकर सीट बेचने का सवाल कहां उठता है। जाहिर है उपेन्द्र कुशवाहा ने संकेत दे दिये थे कि वे कोई सरप्राइज देने वाले हैं और अब खबर है कि उपेन्द्र कुशवाहा मोतिहारी की जगह वाल्मिकी नगर या बेतिया सीट डिमांड कर सकते हैं और पूरी संभावना है कि उन्हें यह सीट मिल भी सकती है.
ऐसी स्थिति में साफ तौर पर माधव आनंद का पत्ता साफ हो जाएगा। तो साफ तौर पर रालोसपा के मौजूदा सीतामढ़ी सांसद रामकुमार शर्मा को स्टिंग आॅपरेशन में फंसने की कीमत चुकानी पड़ी है और उनका टिकट कट गया है दूसरी तरफ माधव आनंद का भी पत्ता साफ हो गया है।
Comments are closed.