City Post Live
NEWS 24x7

पटना में जल जमाव को लेकर रामकृपाल यादव ने CM नीतीश को लिखा खत

सांसद रामकृपाल यादव ने सरकार से पूछा- पटना ना डूबे इसके लिए क्या गई है तैयारी

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : मानसून आने के पहले ही बीजेपी के सांसद रामकृपाल यादव को फिर से पटना के डूबने का डर सताने लगा है.सांसद रामकृपाल यादव ने एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार को पटना में जलजमाव को लेकर चिट्ठी लिखी है. रामकृपाल यादव ने खत में लिखा है कि पिछले साल यानी 2019 में मेरे संसदीय क्षेत्र पाटलीपुत्र अंतर्गत दानापुर नगर परिषद के वार्ड no. 10, 11, 12, 20, 21, 35, 37, 38, 39 और फुलवारी विधानसभा अंतर्गत पटना नगर निगम वार्ड no. 3, 11,14, 30, 31, 32 के विभिन्न इलाकों में अतिवृष्टि के कारण भीषण जल जमाव की समस्या उत्पन्न हुई थी. अक्टूबर 2019 के अंतिम हफ्ते में आपके द्वारा आहूत उच्चस्तरीय बैठक में मैंने अपने पत्रांक 1401/ कैम्प/2019 दिनांक 24/10/2019 के द्वारा समस्या के निदान के लिए कई सुझाव दिए थे.

रामकृपाल यादव ने खत में लिखा है कि मेरे कई सुझावों का माना गया है. लेकिन वार्ड पार्षदों से मेरी व्यकिगत बातचीत में यह तथ्य सामने आया है कि अभी भी दानापुर, खगौल और फुलवारी नगरपरिषद के कई इलाके और इनके अंतर्गत आने वैसी पंचायतों में जहां शहरीकरण हो गया है और बड़े बड़े अपार्टमेंट बन गए हैं, उन इलाकों में भी कई समस्याओं का निदान बाकी है.  एक स्पेशल टास्क फोर्स और कंट्रोल रूम के भी गठन की भी आवश्यकता है.

बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने लिखा है कि इस बार मानसून अच्छा रहने की उम्मीद है. भारी वारिश की भी संभावना है.  इसीलिए अतिवृष्टि के कारण पटना नगर निगम और दानापुर नगर परिषद सहित अन्य इलाकों में फिर भीषण जल भराव की स्थिति नहीं बने उसके लिए क्या तैयारी की गई है, उसकी उच्चस्तरीय समीक्षा की नितांत आवश्यकता है.गौरतलब है कि पिछले साल नालों के जाम हो जाने की वजह से पटना में बाढ़ की नौबत आ गई थी.पूरा पटना पंद्रह दिनों तक पानी में डूबा रहा. सरकार की जमकर किरकिरी हुई.इसबार सरकार नालों की साफाई मेजी-जान से जुटी है.शहर के सभी नालों की दिन रात सफाई चल रही है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.