City Post Live
NEWS 24x7

सम्पूर्ण क्रांति विवाद पर रामकृपाल यादव को मिला आरके सिन्हा का साथ-‘पटना की हकमारी नहीं होगी’

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सम्पूर्ण क्रांति विवाद पर रामकृपाल यादव को मिला आरके सिन्हा का साथ-‘पटना की हकमारी नहीं होगी’

सिटी पोस्ट लाइवः पटना से दिल्ली जाने वाली सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के मधुपुर तक विस्तार के लिए झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे ने रेलवे को पत्र लिखा है। दरअसल निशिंकात दूबे चाहते हैं कि सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस मधुपुर रेलवे स्टेशन से खुले लेकिन अब बिहार के कई नेताओं ने इसका विरोध किया है।

बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव पहले हीं इस बात पर अड़े हैं कि वो ऐसा नहीं होने देंगे। दूसरी तरफ पूर्व सांसद पप्पू यादव ने भी चुनौती दी है कि अगर निशिकांत दूबे में हिम्मत है तो सम्पूर्ण क्रांति को झारखंड ले जाकर दिखाएं और अब बीजेपी के राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने भी कहा है कि पटना की हकमारी नहीं होने देंगे।

उन्होंने कहा कि मधुपुर और जसीडीह रेलवे स्टेशन का भी अपना महत्व है लेकिन इन स्टेशनों पर हावड़ा जानेवाली लगभग सभी ट्रेनें रूकती हैं। पटना का दिल्ली से जो संबंध है और प्रतिदिन जो यात्रियों का आवागमन है उसके लिए एक राजधानी और एक सम्पूर्ण क्रांति पर्याप्त नहीं है इसलिए नयी ट्रेने शुरू होनी चाहिए जिसका ठहराव पटना भी हो और जसीडीह और मधेपुर भी हो लेकिन पटना की हकमारी नहीं होनी चाहिए।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.