शुरूआती रूझानों में पिछड़ गयी हैं मीसा भारती, पाटलीपुत्रा से रामकृपाल यादव आगे
सिटी पोस्ट लाइव : वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। नतीजे पूरी तरह साफ नहीं है लेकिन शुरूआती रूझानों में पाटलीपुत्रा लोकसभा सीट से रामकृपाल यादव राजद उम्मीदवार मीसा भारती से .आगे चल रहे हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में रामकृपाल यादव ने मीसा भारती को हराया था इसलिए इस सीट पर इस बार क्या होगा सबकी निगाहें टिकी हुई है। हांलाकि शुरूआती रूझान जरूर सामने आ रहे हैं लेकिन तस्वीर पूरी तरह साफ होने में कुछ घंटे का वक्त लग सकता है। फिलहाल रामकृपाल यादव मीसा भारती से बढ़त बनाए हुए हैं।
गिरिराज ने दिया विपक्ष को जवाब
बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने ईवीएम पर विपक्षी दलों द्वारा उठाये जा रहे सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। गिरिराज सिंह ने कहा है कि विपक्ष हताशा में है। कोई हथियार दिखा रहा है। कोई खूनी क्रांति की बात कर रहा है। जब मध्य प्रदेश राजस्थान छत्तीसगढ़ में जीत हुई तो विपक्ष ने क्यों नहीं कहा कि ईवीएम खराब है। मैं इस जीत को स्वीकार नहीं करूंगा। मीठा मीठा गबगब तीखा तीखा थू थू नहीं चलेगा।बीजेपी नेता ने कहा कि विपक्षी नेताओं को अपना चेहरा छुपाने के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।
देश की जनता से याचना और प्रायश्चित करना चाहिए। जो लोग हथियार दिखा रहे हैं और खूनी क्रांति का नारा दे रहे हैं उन्हें यह मालूम होना चाहिए कि लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। चाहे हथियार के जरिए या चाहे शब्दों के जरिए हिंसा फैलाया जाए ये गुनाह है। लोकतंत्र में मान्य नहीं है। हारे हुए लोगों को हार स्वीकार करना चाहिए। बेगूसराय में अपनी जीत को लेकर आश्वस्त गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं बेगूसराय जीत रहा हूं। बेगूसराय की जनता की जीत जरूर होगी।
Comments are closed.