कल पटना में राज्यसभा के लिए नामांकन करेंगे रामविलास पासवान, एनडीए के बड़े नेताओं की रहेगी मौजूदगी
सिटी पोस्ट लाइवः आखिरकार सस्पेंस खत्म हो गया कि रामविलास पासवान कहां से राज्यसभा भेजे जाएंगे। तय है कि वे बिहार से राज्यसभा जा रहे हैं। कल वे अपना नामांकन भी दाखिल करेंगे। उनके नामांकन के दौरान उनकी पार्टी के शीर्ष नेताओं के अलावा एनडीए के भी कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे। जानकारी के मुताबिक लोजपा सुप्रीमो व केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान कल एक बजे बिहार विधानसभा के सचिव के पास अपना पर्चा दाखिल करेंगे. मिली
जानकारी के मुताबिक पासवान कल सुबह दिल्ली से पटना पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से सीधे वह पार्टी कार्यालय जायेंगे. बताया जा रहा है कि नामांकन से पहले वह प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस, पार्टी के सांसद, विधायक और विधान पार्षद के साथ बैठक करेंगे.नामांकन के अवसर पर सीएम नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, गृह राज्यमंत्री व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानन्द राय, जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के साथ-साथ लोजपा केन्द्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान मौजूद रहेंगे.
Comments are closed.