City Post Live
NEWS 24x7

आरक्षण मामले पर राजद पर भड़के रामविलास पासवान,कहा-“आरजेडी के लोग संविधान नहीं पढ़ते”

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

आरक्षण मामले पर राजद पर भड़के रामविलास पासवान,कहा-“आरजेडी के लोग संविधान नहीं पढ़ते”

सिटी पोस्ट लाइव: सवर्ण आरक्षण पर देश की सियासत में उबाल है। केन्द्र सरकार द्वारा सवर्णों को 10 फीसदीआरक्षण देने के फैसले ने 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले आरक्षण पर देश ओर बिहार की राजनीतिक को गरमा दिया है. वहीँ इस मामले पर लोजपा के प्रमुख राम विलास पासवान ने राजद पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि -“आरजेडी के लोग संविधान नहीं पढ़ते हैं.”

राम विलास ने कहा कि -“नरसिंह राव की सरकार ने ऊंची जाति के लोगों को लुभाने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था, लेकिन संविधान में इसके लिए कोई धारा नहीं होने की वजह से इसे सुप्रीम कोर्ट ने रिजेक्ट कर दिया. अब संविधान में संशोधन कर नई धारा जोड़ दी गई तो आर्थिक आधार पर सामान्य जाति के गरीबों के लिए आरक्षण असंवैधानिक कैसे रहा?” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि -“मंडल कमीशन लागू करते वक्त हम चाहते थे कि आरक्षण आर्थिक आधार पर होना चाहिए. तब साॅलिसीटर जनरल ने बताया था कि इसके लिए संविधान में संशोधन की जरूरत है. वीपी सिंह की सरकार के पास बहुमत नहीं था कि संविधान में संशोधन के लिए रुकते. पिछड़ों को आरक्षण दिलाने में मेरा घर जला दिया गया, लेकिन हमने मंडल कमीशन को लागू कराया.”

बता दें इस से पहले भी राम विलास पासवान आरक्षण के मामले पर राजद पर निशाना साधते रहे हैं. उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था  कि -“राजद अकेली ऐसी पार्टी है जिसने सवर्ण आरक्षण का विरोध किया है. 2019 को लोकसभा चुनाव में उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. केंद्रीय मंत्री और लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने कहा कि सवर्णों को आर्थिक आधार पर दिये गये 10 परसेंट आरक्षण का लोजपा स्वागत करती है. पार्टी इसकी मांग लंबे समय से करती रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो बोलते हैं, वो करते हैं” आपको बता दें कि सवर्ण आरक्षण को लेकर महागठबंधन में शामिल दलों की राय भी अलग-अलग है। बिहार के पूर्व सीएम और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने गरीब सवर्णों के लिए 15 फीसदी आरक्षण की मांग की है। वहीं कांग्रेस भी सवर्ण आरक्षण के पक्ष में है.

यह भी पढ़ें – नए बंगले में जाने से पहले तेजप्रताप ने की गृह प्रवेश की पूजा,घरवाले नहीं हुए शामिल

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.