राम मंदिर पर फिर बोली जेडीयू-‘ परिस्थिति बदली तब भी स्टैंड नहीं बदलेगा
सिटी पोस्ट लाइवः चुनावी मौसम में राम मंदिर को लेकर देश की सियासत गर्म है। सियासत की यह तपिश बिहार में महसूस की जा रही है और इस हद तक महसूस की जा रही है कि अंदेशा यह भी है कि कहीं बीजेपी और उसके सहयोगियों के बीच की दोस्ती झुलस न जाए। यह अंदेशा इसलिए भी है क्योंकि जदयू लगातार यह स्पष्ट करती रही है कि राम मंदिर को लेकर उसका स्टैंड साफ है। एक बार फिर राम मंदिर को लेकर जदयू का बयान सामने आया है। जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि चाहे राजनीतिक परिस्थति कोई भी हो राम मंदिर को लेकर जेडीयू का स्टैंड वही रहेगा जो अब तक रहा है। राम मंदिर पर फैसला या तो कोर्ट करेगी या फिर आपसी सहमति से सबकुछ तय होगा। दूसरी तरफ राम और हनुमान को लेकर आज राजद विधायक भाई विरेन्द्र ने आपत्तिजनक बयान दे दिया। राजद विधायक के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अरविंद निषाद ने कहा कि सम्पूर्ण राजद का आचरण कटघरे में है। राजनीति में स्वच्छ भाषा का प्रयोग जरूरी है और राजद विधायक का यह बयान ठेस पहुंचाने वाला है।
आपको बता दें कि राम मंदिर पर जदयू महासचिव केसी त्यागी और आरसीपी सिंह का बयान पहले हीं सामने आ चुका है कि राम मंदिर पर फैसला या तो आपसी सहमति से होगा या फिर कोर्ट फैसला करेगी इसे लेकर अध्यादेश जदयू को मंजूर नहीं होगा। जेडीयू के इस बयान के बाद कम से कम बिहार की राजनीति में तस्वीर इतनी साफ तो हुई िक अगर राम मंदिर को लेकर बीजेपी आक्रामक तरीके से आगे बढ़ती है तो फिर जेडीयू जैसे सहयोगी दामन झटक सकते हैं यानि दोस्ती टूट सकती है।
Comments are closed.