City Post Live
NEWS 24x7

कुशवाहा का ‘शिक्षा सुधार जन-जन अधिकार’ के लिए राजभवन मार्च, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

कुशवाहा का ‘शिक्षा सुधार जन-जन अधिकार’ के लिए राजभवन मार्च, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

सिटी पोस्ट लाइव : शिक्षा सुधार को लेकर पूर्व केन्द्रीय मंत्री और रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के नेतृव में आयोजित राजभवन मार्च के दौरान पुलिस ने रालोसपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस और रालोसपा कार्यकर्ताओं की इस झड़प में कई समर्थक घायल हो गए. इस दौरान पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए पानी का भी सहारा लिया गया. बता दें उपेन्द्र कुशवाहा लगातार नीतीश सरकार को घेरने में लगे हैं. वहीं आज शिक्षा सुधार जन-जन अधिकार मार्च का आगाज किया गया. रालोसपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उपेन्द्र कुशवाहा के पीछे देखने को मिली जो राजभवन मार्च  में शामिल हुए. लेकिन कई समर्थक पुलिसिया घेरा तोड़कर प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने लगे. पुलिस ने रालोसपा कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया. लेकिन कार्यकर्ता मानने को तैयार नहीं थे, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया.

शहीद जगदेव जयंती के अवसर पर उपेन्द्र  कुशवाहा की इस रैली में भारी भीड़ देखने को मिली. इस दौरान कार्यकर्ता नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बताते चलें शिक्षा सुधार को लेकर इससे पहले केन्द्रीय मंत्री रहते हुए भी उपेन्द्र कुशवाहा ने अनशन किया था. अपनी 25 सूत्री मांगों पर अड़े उपेन्द्र कुशवाहा लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है. बच्चों को न सही शिक्षा मिल रही है. गरीब-दलित बच्चों के लिए बेहतर भविष्य बनाने की जरुरत है. जिसपर नीतीश सरकार पूरी तरह विफल है. उन्होंने कहा कि आज राजभवन मार्च करने का मुख्य उद्देश्य राज्यपाल से मिलकर, महामहिम से आग्रह करेंगे कि इस मामले में हस्तक्षेप करें. ताकि बिहार का भविष्य ख़राब न हो.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.