सिटी पोस्ट लाइव : ज़िले में बीते कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से जिरायन नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ना शुरू हो गया है. नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण आसपास इलाके में बसी आबादी बिन्द, गोविन्दपुर, ब्रहोग, उतर्थू समेत कई गांव में बाढ़ का डर घुस चुका है, जिससे लोगों को बाढ़ का ख़तरा सताने लगा है. नदियों का पानी ज़्यादा पहुंचने से आसपास के गांवों में पानी घुसने लगा है. जिरायन नदी में जब बाढ़ आती है तो उसका असर कुम्हरी नदी पर भी पड़ता है. ऐसी स्थिति में दोनों नदियों के आसपास के गांवों खतरे की जद में आने लगते हैं. साथ ही लोगों में भी बाढ़ की दहशत देखी जा रही है.
इस स्थिति को लेकर शनिवार को सीओ राजीव रंजन पाठक ने तटबंध का निरीक्षण भी किया. लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ का पानी बढ़ने से पंचाने नदी का जलस्तर बढ़ा जिससे आसपास के इलाकों के घरों में घुसा पानी जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. यह जो नजारा आप देख रहे हैं. नालंदा ज़िला मुख्यालय बिहार शरीफ शहर के सोहसराय साई मंदिर के पीछे का दृश्य है. जहां पंचाने नदी का जलस्तर बढ़ने से लोगों के घरों में पानी घुस चुका है.
साथ ही सड़क पर पानी आने से आवागमन बाधित हो चुका है बताया जाता है. पड़ोसी राज्य झारखंड में भी भारी बारिश की वजह से स्थित तिलैया बांध खोल दिए जाने की वजह से पंचाने नदी का जलस्तर बढ़ गया है. जिससे बिहारशरीफ के कई इलाकों में घरों में पानी घुस चुका है आसपास के लोग इस समस्या से काफी परेशान हैं. ज़िला प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार का मदद लोगों को नहीं मिल पाया है. लोग मदद की गुहार लगा रहे हैं.
नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट
Comments are closed.