City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में बारिश से लुढ़का तापमान, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए जारी किया अलर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

बिहार में बारिश से लुढ़का तापमान, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए जारी किया अलर्ट

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना और इसके आसपास के क्षेत्रों में रविवार से रुक-रुक कर हो रही बारिश सोमवार सुबह भी जारी है.  मौसम विभाग ने अगले एक-दो दिनों में राज्य के अधिकांश इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है.  पटना का सोमवार को न्यूनतम तापमान 25़.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

 

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि, अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहेंगे तथा कई स्थानों पर बारिश के आसार हैं. इस दौरान तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भागलपुर का सोमवार को न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस, गया का 24.8 डिग्री और पूर्णिया का 26़.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. है

पटना का रविवार को अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. सोमवार को पटना का अधिकतम तापमान 32.0 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने के आसार हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के कई क्षेत्रों में बारिश भी दर्ज की गई है. वहीँ राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भी आज सुबह झमाझम बारिश हुई है. यहाँ का  न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने दिल्ली एवं हरियाणा सहित तमाम उत्तरी एवं पूर्वोत्तर राज्यों में अगले 24 घंटे के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार पूर्वोत्तर राज्यों अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा तथा उत्तरी राज्य उत्तराखंड के कुछ इलाकों में रविवार को मूसलाधार बारिश की संभावना जतायी गयी है. इसके अलावा असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के उप हिमालयी क्षेत्रों, उड़ीसा, झारखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, गोवा और छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी की गयी है.

यह भी पढ़ें –  लखीसराय में नक्सलियों ने महिला की धारदार हथियार से गला काटकर की हत्या

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.