दो दिनों तक राज्यभर में वर्षा के आसार, 13 जिलों के लिए अलर्ट .
बिहार में मानसून ट्रफ पश्चिमी छोर भटिंडा, रोहतक, शाहजहांपुर से होकर गुजर रही है.
Bihar Weather News
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की सभी नदियाँ उफान पर हैं लेकिन ज्यादातर जिलों में औसत से कम बारिश होने की वजह से सूखे का संकट मंडरा रहा है.इस बीच मौसम विभाग ने खबर दी है कि मानसून की सक्रियता बने होने के कारण राजधानी समेत प्रदेश के सभी जिलों में दो दिनों तक मेघ गर्जन के साथ हल्की वर्षा हो सकती है.प्रदेश के 13 जिलों के पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया एवं किशनगंज जिले में वज्रपात, मेघ गर्जन का पूर्वानुमान है.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अलर्ट जारी किया गया है. मानसून ट्रफ का पश्चिमी छोर भटिंडा, रोहतक, शाहजहांपुर से होकर गुजर रही है तो पूर्वी छोर हिमालय की तलहटी से होकर गुजर रही है. इसके प्रभाव से प्रदेश के अनेक स्थानों पर बिजली चमकने के साथ व्रजपात व हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा होने का पूर्वानुमान है. रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ऊपर चढ़ने के साथ 35.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि 37.2 डिग्री सेल्सियस के साथ शेखपुरा प्रदेश का गर्म शहर रहा।रविवार को राजधानी व इसके आसपास इलाकों में पूरे दिन उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान करते रही. लेकिन आधी रात से मौसम का मिजाज बदल गया. लोगों को एसी और कूलर बंद करना पड़ा.
Comments are closed.