आफत की बारिश में फंसा बिहार, डूब गई राजधानी, 13 की मौत
सिटी पोस्ट लाइव ; बिहार की राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों मे लगातार आफत की बारिश हो रही है.इस आफत की बारिश में अबतक राज्य में 13 लोगों की मौत हो चुकी है. सरकार लगातार इस प्राकृतिक आपदा से लड़ने की नाकाम कोशिश कर रही है. पटना की हर ख़ास और आम सड़क पानी में डूबी हुई है.हर जगह जल जमाव है.लगातार बारिश होने से स्थिति भयानक रूप धारण करती जा रही है.आम जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है.
गांधी मैदान, बोरिंग रोड, राजेन्द्र नगर, कंकड़बाग समेत कई इलाकों में बारिश का पानी जमा होने से ट्रैफिक पूरी तरह से बाधित हो गया. लोगों का अपने घरों निकलना मुश्किल हो गया है. इस बारिश में दर्जनों मवेशियों की जान चली गई. राजधानी में भी करेंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हुई.कई जगहों पर ट्रांसफार्मर पानी में डूब चुके हैं. वहां की बिजली शनिवार की रात से ही काट दी गई है. पानी में फंसे लोगों की बिजली नहीं रहने की वजह से पीने का पानी तक नसीब नहीं हो रहा है.
दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से राज्य के 22 जिलों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को भी बारिश से छुटकारा मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. विभाग के अनुसार इस आपदा का संकट 30 सितंबर तक रहेगा.
Comments are closed.