पूरे बिहार में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी, जानिये कहाँ कब होगी बारिश?
13 जून तक तेज हवा के साथ आंधी-तूफान और वज्रपात की आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में प्री-मानसून पिछले दो दिनों से काफी सक्रीय है.मौसम विभाग के अनुसार बिहार के सभी हिस्सों में 13 जून तक बारिश की संभावना है.इस दौरान तेज हवा के साथ आंधी-तूफान, तीव्र वज्रपात और 6 से 32 मिलीमीटर तक बारिश होने की संभावना है.मौसम विभाग के मुताबिक मानसून बंगाल की खाड़ी से होते हुए 11 जून को ओडिसा, पश्चिम बंगाल में प्रवेश करेगा. 13 जून तक झारखंड और फिर 15 जून तक बिहार पहुंचने की संभावना है. इस दौरान बारिश से पहले पटना, नालंदा, नवादा सहित बिहार के सभी हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में नमीयुक्त हवा सक्रिय है, जो मानसून की गति प्रदान करने में सहायक है.
एक चक्रवाती हवा बिहार के तटवर्ती क्षेत्र में फैली हुई है. जिसकी वजह से हल्के के साथ ही मध्यम दर्जे की बारिश की आशंका है.पटना में दो दिनों से अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री से अधिक रिकार्ड किया गया. हवा में नमी होने के साथ ही तेज धूप की वजह से उमस भरी गर्मी का एहसास हो रहा था. इस दौरान शाम होते-होते हवा की रफ्तार पूर्व होने के साथ ही बारिश का सिस्टम सक्रिय हो गया.मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को बिहार के सभी हिस्सों में 3 से लेकर 40mm तक बारिश रिकार्ड किया गया. इसकी वजह से पटना में अधिकतम तापमान मंगलवार की अपेक्षा 8 डिग्री कम 32.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री कम 21.4 डिग्री रिकार्ड किया गया.
आज गुरुवार को पटना में अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस दौरान पटना के साथ विभिन्न हिस्सों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश की उम्मीद है.आसमान अभी तो साफ़ दिखाई दे रहा है लेकिन शाम तक मौसम का मिजाज बदल सकता है.
Comments are closed.