City Post Live
NEWS 24x7

बिहार के 5 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण दुर्गा पूजा के त्यौहार की रौनक फीकी पड़ गई.कारोबारियों को भारी नुकशान उठाना पड़ा.राज्य में फिलहाल पूर्वी और दक्षिण पूर्वी हवाएं चल रही हैं. इसके चलते राज्य में बारिश लगातार जारी है. एक बार फिर से मौसम विभाग के द्वारा अगले 24 घंटे तक बिहार के 5 जिलों में बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.मौसम विभाग के द्वारा 7 अक्टूबर तक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. विभाग ने कुल पांच जिलों खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, जमुई और बांका में बारिश का लेर्ट जारी किया है. अभी तक पोस्ट मॉनसून में 14 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपरी हिस्से में मध्य पश्चिम क्षेत्र और उत्तरी क्षेत्र में दो साइकिलिंग सर्किल का असर दिखाई दे रहा है. दोनों साइकिलिंग सर्किल के आपस में मिलने की वजह से बिहार के सभी हिस्से में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. सर्किल के प्रभाव से राज्य भर में पिछले तीन दिनों तक मानसून का सिस्टम सक्रिय रहा है. इस दौरान अगले 24 घंटे तक रुक-रुक करके बारिश होने के आसार हैं. आज पटना में अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री रहने की संभावना जताई जा रही है.मौसम विभाग के द्वारा बारिश और वज्रपात के दौरान लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है. मध्यम और हल्की बारिश के दौरान वज्रपात की संभावना ज्यादा होती है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.