City Post Live
NEWS 24x7

बिहार के 14 जिलों में बारिश और वज्रपात अलर्ट.

पटना में पूरे दिन छाए रहेंगे बादल, बिहार के 14 जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में लगातार मानसून सक्रीय है. लगातार बिहार के कई जिलों में बारिश हो रही है. आज भी राजधानी पटना में बादल छाए रहे.पटना में कई जगहों पर झमाझम बारिश हुई है. मौसम विभाग के द्वारा पटना समेत अन्य 14 जिलों में वज्रपात और हल्की बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है.मौसम विभाग के अनुसार राजधानी पटना समेत प्रदेश के अन्य 14 जिलों में वज्रपात और हल्की बारिश होने की संभावना है. रोहतास, औरंगाबाद, कैमूर, भोजपुर, जहानाबाद, वैशाली, सीतामढ़ी, मधुबनी, खगड़िया सुपौल अररिया, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज शामिल है।वहीं, इसके अलावा अन्य जिलों में मौसम समान्य रहने के आसार हैं.

मौसम विभाग के द्वारा पट्टा प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में ठंड का और मेघ गर्जन को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की तरफ से कहां गया है कि बारिश के समय घर से बाहर ना निकले. उत्तर पश्चिम और उत्तर मध्य इलाके में नए सिरे से मानसून इस बार सक्रिय हुआ है.मानसून की सक्रियता लगातार बिहार की तरफ बढ़ने की संभावना है.

मौसम विभाग के द्वारा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में अक्टूबर महीने की पहली सप्ताह में भी मॉनसून काफी सक्रिय रहेगा.मौसम वैज्ञानिकों का मत है कि बिहार से दक्षिण-पश्चिमी मानसून की विदाई सितंबर के महीने के बाद ही होगी. सामान्य तौर पर पूरे बिहार से दक्षिण और पश्चिम मानसून की विदाई 25 सितंबर तक हो जाती थी. लेकिन इस बार ऐसा देखने को नहीं मिला है.जाहिर है इसबार दुर्गा पूजा में भी मानसून के सक्रीय रहने की प्रबल संभावना है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.