सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल तक चक्रवाती हवा सक्रीय होने की वजह से बारिश का सिस्टम सक्रिय हो गया है. बिहार, झारखंड होते हुए पश्चिम बंगाल, ओडिशा तक गुजर रही ट्रफ रेखा के प्रभाव से पटना, गया, नवादा, नालंदा सहित बिहार के 28 जिलों में मध्यम बारिश होने की संभावना है.गोपालगंज, पूर्वी-पश्चिमी चंपारण, सारण, छपरा सहित 10 जिलों में हल्की बारिश होगी.
मौसम विभाग के अनुसार गया, भभुआ, औरंगाबाद, रोहतास, नवादा, बांका, जमुई में कुछ स्थानों पर 40 से 50 किमी की रफ्तार से हवा चलेगी. मेघ गर्जन और बिजली गिरने की भी आशंका है. बारिश और तेज हवाओं की वजह से सभी जिलों में तापमान में पांच डिग्री तक गिरावट होने के आसार हैं. दिन का तापमान 30 से 32 डिग्री के बीच और रात का 14 से 16 डिग्री के बीच रहने के आसार हैं. यह तापमान सर्दी के दौरान फरवरी की शुरुआत में रहता है. सुबह और देर रात मौसम सर्द रहेगा। पांच दिन बाद फिर से तापमान में वृद्धि होगी.
Comments are closed.