City Post Live
NEWS 24x7

रोहतास : डेहरी में चल रहे इंटर लॉ¨कग कार्य के कारण दस दिनों तक रेल सेवा बाधित

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

रोहतास : डेहरी में चल रहे इंटर लॉ¨कग कार्य के कारण दस दिनों तक रेल सेवा बाधित

सिटी पोस्ट लाइव : मुगलसराय रेलखंड के रास्ते लंबी दूरी की यात्रा हो या फिर कम, अक्टूबर के अंतिम 10 दिन उनके लिए कष्टकारी होंगे. डेहरी में चल रहे इंटर लॉ¨कग कार्य के कारण इस खंड पर चलने वाली अधिकांश एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन कमोबेश बाधित रहेगा. सिगरौली से पटना तक चलने वाली पलामू एक्सप्रेस छह से 30 अक्टूबर तक तथा बरवाडीह-डेहरी पैसेंजर व गया-डेहरी पैसेंजर पांच से 30 अक्टूबर डेहरी की बजाए सोन नगर तक चलेगी. जबकि एक दर्जन से अधिक एक्सप्रेस व मेल ट्रेनों का परिचालन 24 से 30 अक्टूबर तक रद रहेगा. लगभग इतनी ही ट्रेनों को आसनसोल-झाझा वाया पटना व अन्य दूसरे मार्ग के रास्ते चलाई जाएगी. इस संबंध में पूर्व-मध्य रेल ने निरस्त व मार्ग परिवर्तित ट्रेनों की सूची जारी कर दी है.

  • टाटा-अमृतसर जालियावाला बाग एक्सप्रेस
  • धनबाद- लुधियाना गंगा सतलज एक्सप्रेस
  • रांची-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस
  • संबलपुर-वाराणसी एक्सप्रेस
  • दीक्षाभूमि एक्सप्रेस
  • कोलकता-जम्मूतवी एक्सप्रेस
  • शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस
  • पूरी-नई दिल्ली नीलांचल एक्सप्रेस
  • रांची-आनंद विहार झारखंड एक्सप्रेस
  • पटना-भभुआ वाया गया इंटरसिटी
  • कोलकाता-अगरा कैंट एक्सप्रेस
  • राजगीर-वाराणसी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस पांच से 30 अक्टूबर तक रद पैसेंजर ट्रेन
  • बरकाकाना-डेहरी पैसेंजर
  • बरवाडीह-डेहरी पैसेंजर
  • गया-डेहरी पैसेंजर
  • डेहरी-डीडीयू पैसेंजर
  • बरकाकाना-वाराणसी पैसेंजर मार्ग परिवर्तन (आसनसोल-झाझा वाया पटना के रास्ते) (24 से 30 अक्टूबर)
  • कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस
  • हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस
  • हावड़ा-नई दिल्ली कालका मेल
  • सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस
  • हावड़ा-लालकुआं एक्सप्रेस
  • हावड़ा-जैसलमेर एक्सप्रेस
  • सियालदह-अमृतसर एक्सप्रेस
  • आसनसोल अहमदाबाद एक्सप्रेस
  • सियालदह-आनंद विहार एक्सप्रेस
  • सियालदह-अजमर एक्सप्रेस
  • नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (24 से 29 अक्टूबर वाया चोपन मूरी ) पलामू एक्सप्रेस- छह से 30 अक्टूबर तक सोननगर से
  • डेहरी-बरवाडीह व गया-डेहरी पैसेंजर पांच से 30 अक्टूबर तक सोननगर से

रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.