सिटी पोस्ट लाइव : अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर सियासत गरमाई हुई है.विपक्ष सिमांचल की यात्रा को राज्य में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की तैयारी बता रहा है.इसमे शक की कोई गुंजाइश नहीं कि अमित शाह के सिमांचल की यात्रा को बीजेपी की लोक सभा चुनाव की तैयारी माना जा रहा है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को लोकप्रियता से विपक्ष व्याकुल हो गई है. इसलिए विपक्ष के नेता तरह-तरह के बयानबाजी कर रहे हैं. गृह मंत्री पूरे देश का दौरा करते हैं, उनका यह दौरा बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के पहले से ही तय है.
अमित शाह बिहार के सीमांचल इलाके में में सभा और बैठक करेंगे. अमित शाह सीमांचल के दौरे पर 23 को पूर्णिया में सभा करेंगे और 24 को सीमा सुरक्षा संबंधी बैठक करेंगे. उसके बाद बीजेपी के नेताओ के साथ बैठक करेंगे. नित्यानंद राय ने कहा कि तनाव बढ़ाने का काम कांग्रेस और महागठबंधन के लोग करते हैं.- बीजेपी एक भारत सर्वश्रेष्ठ भारत पर काम करती है. हम भारत के एकता और अखंडता की बात करते हैं. तोड़ने नहीं जोड़ने को बात करते हैं. विपक्ष को लगता है कि सुपाड़ा साफ हो गया इस लिए इस तरह की बात करते हैं.
नित्यानंद राय ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो बचपन से भ्रष्टाचार में रहे हैं. मुझे कहते हैं कि ठंडा कर दूंगा, मैं तो एक दम ठंडा आदमी हूं. वे जब चाहे ठंडा कर दें. उन्होंने मुझे ठंडा करना शुरू भी कर दिया है. जल्द ही सब लोग देखेंगे. तेजस्वी मेरी जिस खेत की बात कर रहे हैं वहा मेरे दादा-परदादा का है, वह मेरे लिए पुण्यभूमि है.
Comments are closed.