राहुल गांधी को महिला आयोग का नोटिस, भारी पड़ा रक्षा मंत्री पर दिया बयान
सिटी पोस्ट लाइवः कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर दिया गया बयान भारी पड़ गया है। बयान के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने राहुल गांधी को नोटिस भेजा है। दरअसल राहुल गांधी रक्षामंत्री पर राफेल डील को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री एक महिला रक्षामंत्री के पीछे छुप रहे हैं। राहुल के इस बयान की बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सहित बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने भी निंदा की थी।
जानकारी के मुताबिक इस बयान की राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने भी कड़ी निंदा की है। राहुल गांधी को नोटिस जारी करते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने कहा है, ‘उनकी टिप्पणी महिला-विरोधी, आक्रामक, अनैतिक तथा सामान्य रूप से महिलाओं के मान एवं प्रतिष्ठा के विरुद्ध असम्मान जाहिर करती है। राहुल गांधी ने अपनी एक रैली के दौरान कहा था कि प्रधानमंत्री ने संसद में अपने बचाव में एक महिला का सहारा लिया ,क्योंकि वह खुद की रक्षा नहीं कर सकते थे। राहुल ने कहा, श्56 इंच का सीना वाले चैकीदार भाग खड़े हुए और एक महिला सीतारमण जी से कहा मेरी रक्षा करें।
Comments are closed.