सिटी पोस्ट लाइव : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के दौरे पर हैं. आने वाले चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी भोपाल की सड़कों पर एक बड़ा रोड शो करेंगे. इसके साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं से बात करते हुए उन्हें जीत की रणनीति बताएंगे. राहुल विशेष विमान से सुबह 11.30 बजे भोपाल पहुंचेंगे. जिसके बाद वह हवाईअड्डे से कार द्वारा लाल घाटी चौराहे पहुंचेंगे.लालघाटी से दोपहर 12 बजे उनका रोड शो शुरू होगा. यह रोड शो लगभग 18 किलोमीटर का होगा.
बता दें यह रोड शो रोड शो लालघाटी से शुरू होकर वीआईपी गेस्ट हाउस, कलेक्टारेट के सामने, इमामी गेट, सदर मंजिल, कमला पार्क, पॉलीटेक्निक चौराहा, बाण गंगा, रोशनपुरा चौराहा, अपेक्स बैंक, पीसीसी, ज्योति टॉकीज, चेतक ब्रिज, कस्तूरबा नगर तिराहे से अन्ना नगर होते हुए भेल दशहरा मैदान में समाप्त होगा. जहाँ राहुल गांधी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से संवाद करेंगे. राहुल गांधी के रोड शो क लिए भोपाल के कई चौराहों पर राहुल के मानसरोवर यात्रा वाले पोस्टर लगे हुए हैं. पोस्टर में लिखा है, “शिव भक्त राहुल गांधी का झीलों की नगरी भोपाल में स्वागत”. इसके अलावा राहुल के रोड शो के रूट पर 7 जगहों पर स्वागत मंच बनाए गये हैं. यहां राहुल का काफिला कुछ देर के लिए रुकेगा. हालांकि सभी स्वागत मंचों पर राहुल गांधी के रुकने की उम्मीद बेहद कम है. बता दें कि मध्य प्रदेश में बीते 15 साल से कांग्रेस सत्ता से दूर है.
पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के अनुसार, इस संवाद कार्यक्रम में 15 से 20,000 कार्यकर्ता हिस्सा लेगें. वहीँ कांग्रेस की चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार रात को भोपाल पहुंचकर आयोजन स्थल का जायजा लिया और तैयारियों की समीक्षा की. राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले हो रहे राहुल गांधी के प्रवास के चलते भोपाल को कांग्रेस के रंग में रंगा गया है. सड़क के दोनों ओर होर्डिंग, बैनर, पोस्टर लगे है, वहीं कांग्रेस के झंडे भी लगाए गए हैं.
Comments are closed.