सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में तीसरे चरण के मतदान के लिए राजनितिक दलों द्वारा चुनाव प्रचार ज़ोर पकड़ चुका है. कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने मधेपुरा के बिहारीगंज में शरद यादव की बेटी सुभाषिनी यादव के लिए लोगों से वोट डालने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने शरद यादव के बारे में कहा कि मैंने शरद यादव से बहुत कुछ सीखा है और वो हमारे लिए गुरु सामान हैं.
अपनी जनसभा में राहुल गांधी ने नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दोनों ने लॉकडाउन के दौरान बाहर से आ रहे मजदूरों की कोई मदद नहीं की और अब उन्हीं लोग से वोट मांग रहे हैं. इसके साथ ही नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि, “युवा नीतीश कुमार की रैलियों में उनसे नौकरी और रोजगार के बारे में पूछते हैं, लेकिन नीतीश उन्हें धमकी देते हैं, भगा देते हैं और बाद में पिटवाते हैं.”
इस तरह उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में वोट करने को कहा. आपको बता दें कि 7 नवम्बर को तीसरे चरण का मतदान होना है जिसके नतीजे 10 नवम्बर को घोषित होगा.
Comments are closed.