City Post Live
NEWS 24x7

राहुल गांधी ने कहा-देश में पूर्ण लॉकडाउन लगाने की जरूरत, संक्रमण रोकने का एक ही रास्ता

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : भारत में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि देश में लॉकडाउन लगाना ही होगा. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए अब सिर्फ एक ही रास्ता बचा है और वह है पूर्ण लॉकडाउन. राहुल गांधी का ट्वीट ऐसे समय आया है जब देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ के पार पहुंच गई है.

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इस समय कोरोना से निपटने के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाना ही एकमात्र उपाय है और सरकार को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है.” उन्होंने आगे लिखा, “समाज के कुछ तबकों को न्याय योजना का लाभ देकर पूर्ण लॉकडाउन लगाया जाए ताकि लोगों की जिंदगियां समय रहते बचाई जा सके.” राहुल गांधी इससे पहले भी कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार को अपने सुझाव देते आए हैं.

बता दें देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,57,229 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,02,82,833 हो गई. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना की चपेट में आकर 3,449 लोगों ने जान गंवा दी है. इसके साथ ही देश में कुल मौतों की संख्या 2,22,408 हो गई है. देशभर में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,22,408 है। अब तक इलाज के बाद कुल 1,66,13,292 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.