City Post Live
NEWS 24x7

दानिश रिजवान ने पूछा-‘राहुल गांधी ने क्या तेजस्वी के कान में कहा आप सीएम उम्मीदवार होंगे’

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइवः 10 जुलाई को हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा की कोर ग्रुप की बैठक बुलायी गयी है। पार्टी की ओर से यह भी कहा है कि चूंकी महागठबंधन में काॅर्डिनेशन कमिटी बनाने को लेकर जो अल्टीमेटम दिया गया था उसकी मियाद खत्म हो चुकी है इसलिए कोर ग्रुप की बैठक के बाद कोई अहम निर्णय ले लिया जाएगा। कोर गु्रप की बैठक के बाद 11 जुलाई को मांझी प्रेस काॅन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे जिसमें वे फैसले का एलान करेंगे।

दूसरी तरफ आरजेडी प्रवक्ता भाई विरेन्द्र ने आज कहा है कि मांझी जहां जाना चाहते हैं जा सकते हैं। राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव को सीएम उम्मीदवार बताया है ऐसे में काॅर्डिनेशन कमिटी और बैठक का कोई मतलब नहीं है। आरजेडी के बयान पर हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने पूछा कि क्या तेजस्वी यादव के कान में राहुल गांधी ने कहा कि आप सीएम उम्मीदवार होंगे। दानिश रिजवान ने कहा कि अगर जीतन राम मांझी कह देंगे कि दानिश रिजवान राष्ट्रपति होंगे तो क्या मैं राष्ट्रपति हो जाउंगा। राहुल गांधी ने ऐसा कब कह दिया। अगर राहुल गांधी ने कह दिया होता तो शक्ति सिंह गोहिल काॅर्डिनेशन कमिटी बनाने की बात नहीं करते। आरजेडी को बचकाना बयान देना बंद कर देना चाहिए।

दानिद रिजवान ने कहा कि हम साफ तौर पर कह रहे हैं काॅर्डिनेशन कमिटी बना लीजिए आरजेडी क्यों भाग रही है। आरजेडी कहती है कि हमने संतोष कुमार सुमन को एमएलसी बनाया हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा त्याग के लिए तैयार रही है। हमने अपने सिंबल पर नालंदा से आरजेडी के कार्यकर्ता का चुनाव लड़वाया। राजनीति में चीजें संभलकर करनी होती है। आखिर आरजेडी को काॅडिनेशन कमिटी बनाने से क्यों परहेज है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.