कन्हैया को महागठबंधन में जगह नहीं दिला पाए राहुल गांधी, CPI हुई बाहर
सिटी पोस्ट लाइव : आखिरकार शुक्रवार को बिहार महागठबंधन में सीटों के बटवारे का औपचारिक ऐलान हो गया.कौन पार्टी कितने सीटों पर लडेगी, ये ऐलान तो हो गया लेकिन कौन पार्टी किस सीट पर लडेगी अभीतक तय नहीं हो पाया है. आज केवल पहले चरण के लिए महागठबंधन के बीच सीट शेयरिंग के साथ उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हुआ. राजद 20, कांग्रेस 9, रालोसपा 5, जीतन राम मांझी की पार्टी हम 3 और वीआईपी 3 पर चुनाव लड़ेगी. CPI के लिए महागठबंधन में एक भी सीट नहीं छोड़ा गया है. बेगूसराय से सीपीआई से लड़ने की घोषणा करने वाले कन्हैया को महागठबंधन का साथ नहीं मिला है.
महागठबंधन में सीट शेयरिंग से पहले ही सीपीआई के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण सिंह ने एक मीडिया से बात करते हुए कहा था कि RJD उनके दल को तवज्जो नहीं दे रही हैं. सिर्फ एक सीट देने की बात कर रही है. कन्हैया देश का आइकन हैं. वह पीएम मोदी के खिलाफ बोलते हैं. तेजस्वी भी बोलते हैं. लेकिन कन्हैया से अधिक नहीं बोलते हैं. कन्हैया को आइकान बनाकर चुनाव लड़ना चाहिए.
गौरतलब है कि भाकपा की हुई बैठक में साफ कर दिया कि राजद उसे तरजीह दे या न दे, लेकिन बेगूसराय से जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार हर हाल में चुनाव लड़ेंगे. सीपीआई ने एलान किया कि बेगूसराय लोकसभा सीट से किसी भी कीमत पर पार्टी के युवा नेता कन्हैया कुमार को ही चुनाव लड़ाया जाएगा. बतौर उम्मीदवार कन्हैया के नाम की अनुशंसा पार्टी के पोलित ब्यूरो से की जा चुकी है. वहीं, बिहार NDA में यह सीट बीजेपी के पास गई है. यहां से बीजेपी के उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह हो सकते हैं.
जाहिर है बेगूसराय सीट पर मुकाबला अब काफी दिलचस्प होगा क्योंकि लड़ाई त्रिकोणात्मक हो गई है. सीपीआइ से कन्हैंया कुमार होगें, आरजेडी से तनवीर हसन और बीजेपी से गिरिराज सिंह मैदान में होगें. जाहिर है गिरिराज सिंह की लड़ाई अब थोड़ी आसान हो गई है.
बिहार के पहले चरण में होने वाले चार सीटों पर चुनाव को लेकर सीट और प्रत्याशी की घोषणा कर दी गई है.
गया- जीतन राम मांझी (हम पार्टी)
नवादा- विभा देवी, (आरजेडी)
जमुई- भुदेव चौधरी (रालोसपा)
औरंगाबाद- उपेंद्र प्रसाद (हम पार्टी)
Comments are closed.