City Post Live
NEWS 24x7

‘सत्ता का रोग’. पीएम बनने के इस रोग में रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है : रघुवर

जफ्फरपुर रेप कांड पर विपक्ष के कैंडल मार्च को रघुवर दास ने बताया फोटो सेशन सीएम रघुवर दास

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार पहुंचे झारखंड के सीएम रघुवर दास ने  विपक्ष पर हमला करते हुए  कहा कि इस देश मे 2018 में नया रोग आया है वो है ‘सत्ता का रोग’. पीएम बनने के इस रोग में रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. राहुल गांधी, ममता बनर्जी, मायावती, अखिलेश के पिता मुलायम रोगी बन गए हैं. रोग ऐसा है कि बिहार के लड़के को भी रोग लग गया है कि वो भी पीएम बन सकता है.तेजस्वी पर हमला करते हुए रघुवर दास ने  कहा कि एक  लड़के को रोग लगा तो वो दिल्ली के जंतर मंतर पहुँच गया. इनकी बीमारी जल्द ठीक होनेवाली नहीं है, लंबी चलेगी. रघुवर ने कहा कि इस देश में एक ही निरोगी है वो हैं नरेंद्र मोदी. उन्होंने कहा कि 2019 की बात तो दूर 2024 में भी रोगी को मौका नहीं मिलनेवाला.

बिहार के मुजफ्फरपुर में हुई घटना के विरोध में तेजस्वी यादव और विपक्ष के नेताओं के द्वारा किये गए  कैंडल मार्च को फोटो सेशन बताते हुए कहा कि  बिहार में हुई इस घटना के बाद दिल्ली में गंदी राजनीति देखने को मिली है.दिल्ली में राहुल गांधी, सीपीआई के नेता और बिहार के लोग फोटो सेशन करा रहे थे. रघुवर दास ने बिहार की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसी घटना दुखद है जो कि नहीं होनी चाहिए थी.रघुवर दस ने नीतीश कुमार और सुशील मोदी से बालिका गृह कांड मामले में दोषियों के खिलाफ रोजाना सुनवाई करा कर दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलाने का आग्रह करते हुए कहा कि जो हुआ है , बहुत बुरा हुआ है.

झारखंड के सीएम रघुवर दास  ने कहा कि मैं तो मुखिया भी नहीं बन सकता था लेकिन पार्टी ने मुझे सीएम बनाया. उन्होंने कहा कि देश में एक चुनाव होगा लोकतंत्र का जिसमें एक साधारण व्यक्ति से चायवाला भी चुनाव लड़ सकता है. दूसरा चुनाव होगा खानदानी तंत्र का जिसमें खानदान के लोग चुनाव लड़ेंगे. लेकिन 2019 में खानदान तंत्र पर लोकतंत्र की जीत होगी.रघुवर ने कहा कि देश की जनता उन्हें बहुत मौका दे चुकी है. अब उन्हें दुबारा देश को बर्बाद करने का मौका नहीं मिलाने वाला.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.