City Post Live
NEWS 24x7

रघुवंश प्रसाद सिंह ने साधा एनडीए पर निशाना, कहा- धन बल को हरायेंगे जनबल

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

रघुवंश सिंह ने साधा एनडीए पर निशाना, कहा- धन बल को हरायेंगे जनबल

सिटी पोस्ट लाइव :  लोकसभा चुनाव में अब महज कुछ समय बचा है. राजनीति की गर्माहट चारों तरफ फैली है. पक्ष विपक्ष एक दुसरे पर हमलावर हैं. आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, वहीं एकबार फिर राजद के उपाध्यक्ष और पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने एनडीए पर निशाना साधा है और कहा कि धन बल के दम पर राजनीति करने वालों को जनबल हराएगी. दरअसल एनडीए ने वैशाली से वीणा सिंह को प्रत्याशी बनाया है. जिसपर रघुवंश प्रसाद ने निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग क्या जीतेंगे, उन्होंने कहा कि धन बल के दम पर ये वोट खरीदने वालें है और उनके पति ने इधर-उधर से धन जमा किया है. जिसके दम पर ये चुनाव लड़ रही हैं. उन्होंने कहा कि उनके पास धन है तो हमारे पास जनबल है, धन बल के अहंकार को जनबल का संस्कार सफाया करेगी.

गौरतलब है कि शनिवार को एनडीए ने 40 लोकसभा सीटों में 39 सीटों के लिए प्रत्याशियों का नाम ऐलान कर दिया है, जबकि महागठबंधन में अभी पप्रत्याशियों के नामों की उलझन बनी हुई है. इस बार लोकसभा के रण में एनडीए ने बिहार की 40 सीटों में से 14 पर ऐसे उम्मीदवार उतारे हैं जो पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. इनमें सबसे अधिक जदयू से आठ, भाजपा से तीन और लोजपा से तीन उम्मीदवार हैं. नए चेहरों में तीन चेहरे विरासत में सीट पा गए हैं. इनमें लोजपा के पशुपति कुमार पारस और चंदन कुमार तो भाजपा से अशोक कुमार यादव हैं. एनडीए ने इस बार भी तीन ही महिलाओं को टिकट दिया है. पिछली बार एनडीए के घटक दलों में भाजपा ने दो और लोजपा ने एक महिला उम्मीदवार दिए थे। उस समय जदयू एनडीए का हिस्सा नहीं था.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.