City Post Live
NEWS 24x7

RJD दफ्तर में दिखा रघुवंश प्रसाद सिंह का तेवर, बैकफूट पर दिखे जगदानंद सिंह

रघुवंश प्रसाद सिंह ने जगदानंद के अनुशासन और PK विरोध को नकारा, कहा प्यार से चलती है पार्टी.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

RJD दफ्तर में दिखा रघुवंश प्रसाद सिंह का तेवर, बैकफूट पर दिखे जगदानंद सिंह.

सिटी पोस्ट लाइव : आज जब अचानक आरजेडी के बरिष्ठ नेता रघुवंश सिंह जब पार्टी दफ्तर पहुँच गए तो खलबली मच गई.अटकलें लगाईं जाने लगी कि लालू यादव के हस्तक्षेप के बाद रघुवंश प्रसाद सिंह और जगदानंद सिंह के बीच सुलह की कोशिश शुरू हो गई है. लेकिन थोड़ी ही देर में बात साफ़ हो गई कि रघुवंश प्रसाद सिंह सुलह करने नहीं बल्कि पार्टी दफ्तर अपना अधिकार जताने पहुंचे थे. रघुवंश बाबू फुल फॉर्म में थे.लेकिन जगदानंद सिंह सहमे सहमे नजर आये. कभी रघुवंश बाबू की अगवानी करते तो कभी उनको अपना अभिभावक बताते नजर आये.

रघुवंश प्रसाद सिंह जगदानंद के चेंबर में जाने की बजाय सीधे  पार्टी दफ्तर में  राष्ट्रिय अध्यक्ष लालू यादव के लिए बने विशेष चेम्बर में घुसे. आगे आगे रघुवंश प्रसाद सिंह पीछे पीछे जगदानंद सिंह. दोनों कुछ देर कमरे में साथ साथ बैठे जरुर लेकिन जब प्रेस कांफ्रेंस की बारी आई तो दोनों ही अलग अलग अलग हो गए. रघुवंश प्रसाद सिंह ने लालू यादव के चेंबर में प्रेस से बात की तो जगदानंद सिंह ने अपने चेंबर में. जाहिर है दोनों के बीच सुलह नहीं हो पाई.

रघुवंश प्रसाद सिंह ने जगदानंद सिंह के अनुशासन को गैर-जरुरी बताते हुए कहा कि अब पार्टी माध्यम मार्ग पर चलेगी. पार्टी दफ्तर में नेताओं और कार्यकर्ताओं पर अनुशासन का डंडा नहीं चलेगा. सभी नेता कार्यकर्ताओं को प्यार से अनुशासित करेगें.गौरतलब है कि रघुवंश प्रसाद जगदानंद सिंह के अनुशासन पर सवाल पहले ही उठा चुके हैं.उनके ऊपर परी दफ्तर को डीएम का दफ्तर बना देने का आरोप लगा दिया था.

ऐसा माना जा रहा है कि  लालू यादव की पहल पर आज रघुवंश प्रसाद सिंह पार्टी दफ्तर पहुंचे थे.रघुवंश प्रसाद और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की बीच दूरियां साफ देखी गई.लालू के आदेश पर RJD  दफ्तर पहुंचे रघुवंश ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से बंद कमरे में 1 घंटे से अधिक समय तक बातचीत की लेकिन दोनों नेता एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं कर सके. जैसे ही मीटिंग खत्म हुई प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह तेजी से लालू यादव के चेम्बर से निकल लिए और रघुवंश प्रसाद अकेले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

रघुवंश प्रसाद सिंह ने प्रशांत किशोर के विरोध को भी गालात थार दिया.उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर और पवन वर्मा CCA और NRC को लेकर नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोला था इसलिए उनका विरोध करने का कोई मतलब नहीं.रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर देश के जानेमाने चुनावी रणनीतिकार हैं, चुनाव में उनकी मदद लेने में कोई बुराई नहीं है. हालांकि उन्होंने ये भी साफ़ किया कि ये फैसला पार्टी लेगी.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.