City Post Live
NEWS 24x7

राफेल डीलः संसद में आज पेश हो सकती है CAG रिपोर्ट, राहुल करेगें प्रेस कांफ्रेंस

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

राफेल डीलः संसद में आज पेश हो सकती है CAG रिपोर्ट, राहुल करेगें प्रेस कांफ्रेंस

सिटी पोस्ट लाइव : आरोप प्रत्यारोप के बीच राफेल विमान सौदे पर कैग की रिपोर्ट को आज सरकार संसद में पेश कर सकती है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 36 लड़ाकू विमानों के सौदे में पीएम मोदी पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाते रहे हैं, जिसका सरकार लगातार खंडन करती रही है. मौजूदा लोकसभा का आखिरी बजट सत्र बुधवार को खत्म होने वाला है. इस बीच सूत्रों के मुताबिक सरकार इस सौदे पर कैग की रिपोर्ट आज संसद के पटल पर रख सकती है. कैग की इस रिपोर्ट को लेकर भी कांग्रेस पार्टी ने सवाल उठाए हैं.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल का कहना है कि मौजूदा कैग राजीव महर्षि सौदे के समय वित्त सचिव थे और इस सौदे से जुड़े थे. ऐसे में उन्हें इसकी ऑडिट से अपने को अलग कर लेना चाहिए. सरकार की ओऱ से कांग्रेस के इन आरोपों को भी खारिज किया गया है. वित्त मंत्री जेटली ने कांग्रेस के आरोपों को ‘मनगढ़ंत’बताया है, जेटली ने कहा कि कांग्रेस कैग जैसे संस्थान पर कलंक लगा रही है.

सोमवार को लखनऊ में रोड के बाद उन्होंने कहा था कि आज दिल्ली में राफेल मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.रोड शो के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ”नरेन्द्र मोदी जी ने कहा था 56 इंच की छाती है. मैं चौकीदार बनना चाहता हूं. 2-3 दिन पहले अखबार में आता है कि नरेन्द्र मोदी ने ‘समानांतर बातचीत’ कर राफेल सौदे को रद्द किया.” राहुल गांधी ने रोड शो के दौरान समर्थकों से चौकीदार चोर है के नारे भी लगवाए थे. राफेल मामले को लेकर लगातार आक्रामक रुख अपनाए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.