राफेल पर तेजस्वी की मांग-‘जेपीसी करे जांच तो सामने आ जाएगी सच्चाई’
सिटी पोस्ट लाइवः राफेल डील को लेकर लंबे वक्त से बीजेपी पर हमलावर रही देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस को आज सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है। बीजेपी को बड़ी राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राफेल सौदे में शक की कोई गुंजाईश नहीं है। इस टिप्पणी के बाद देश की राजनीति में उबाल आ गया। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से उत्साहित बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गयी। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राहुल गांधी से देश से माफी मांगने की मांग की। सियासत की यह तपिश बिहार में भी महसूस की जाने लगी है। यहां भी राजनीति के पारे को राफेल ने गर्म कर दिया है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि किसी के कहने से यह नहीं माना जा सकता है कि राफेल डील में गड़बड़ी नहीं हुई है.
राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि शीर्ष अदालत द्वारा केंद्र सरकार को क्लीन चिट दिये जाने से यह नहीं माना जा सकता है कि राफेल डील में गड़बड़ी नहीं हुई है. राफेल विमान सौदे में केंद्र सरकार और भाजपा क्या कहती है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. अगर, केंद्र सरकार और भाजपा को लगता है कि राफेल विमान सौदे में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं हुई है, तो मामले की जांच केंद्र सरकार को संयुक्त संसदीय समिति से करानी चाहिए. दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा. जाहिर है राफेल पर राजनीति एक बार फिर गर्म है। तीन राज्यों में जीत के बाद जश्न की खुमारी में डूबी कांग्रेस को आज सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका मिला तो दूसरी तरफ हार से निराश बीजेपी को सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने मायूसी को थोड़ा कम किया।
Comments are closed.