City Post Live
NEWS 24x7

60 लाख रुपये खर्च कर कोरोना वैक्सीन लगाने दुबई जा रहे भारत के रईस.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :भारत के रईस लोग कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए दुबई जा रहे हैं.ये वैसे भारतीय हैंजिनके पास दुबई का रेजिडेंट वीजा है. यह ट्रेंड मार्च में शुरू हुआ जब दुबई ने रेजिडेंट वीजाधारकों को वैक्सीन के लिए रजिस्टर करने की अनुमति दी. अप्रैल में इसमें तेजी आई जब भारत में कोरोना के मामलों में तेजी आई.भारत के रईस कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) लगाने के लिए चार्टर्ड फ्लाइट्स से दुबई जा रहे हैं और इसके लिए 55 लाख रुपये तक खर्च कर रहे हैं. ये लोग वहां फाइजर की वैक्सीन को तरजीह दे रहे हैं जबकि यूएई में एस्ट्राजेनेका और साइनोफार्म की वैक्सीन भी उपलब्ध है. यूएई में 40 साल और उससे अधिक उम्र को लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लगाई जा रही है.

अप्रैल में इसमें तेजी आई जब भारत में कोरोना के मामलों में तेजी आई. दुबई में वैक्सीन लगा चुके कुछ लोगों और चार्टर ऑपरेटर्स का कहना है कि कुछ लोग वैक्सीन की दो डोज लगाने के लिए दुबई में ही रह रहे हैं जबकि कुछ लोग वहां के दो चक्कर लगा रहे हैं. फाइजर की वैक्सीन की दो डोज के बीच तीन हफ्ते का अंतर है.

वैक्सीन लगाने कि लिए दुबई आने जाने का खर्च 35 लाख रुपये से 55 लाख रुपये है. यह खर्च और भी बढ़ सकता है क्योंकि ऑपरेटर की प्राइस, सिटी ऑफ ओरिजिन, दुबई में रहने की अवधि और नंबर ऑफ पैसेंजर्स पर निर्भर करता है. अमूमन जिन भारतीयों का बिजनस दुबई में रजिस्टर्ड है, उनके पास रेजिडेंट वीजा है. यूएई कुछ प्रोफेशनल कैटगरीज की भी रेजिडेंट वीजा देता है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.