City Post Live
NEWS 24x7

सिटी पोस्ट के हाथ लगा राबड़ी देवी का वो शिकायत पत्र जिसे उन्होंने पुलिस को लिखा है

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट के हाथ लगा राबड़ी देवी का वो शिकायत पत्र जिसे उन्होंने पुलिस को लिखा है.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपने खिलाफ दहेज़ प्रताड़ना और मारपीट का मामला अपने बहू ऐश्वर्या राय द्वारा दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस को जो लिखित शिकायत दी है, उसकी कॉपी सिटी पोस्ट लाइव के हाथ लग गई है. राबड़ी देवी ने ऐश्वर्या राय से अपनी जान को खतरा बताया है और प्रमाण के तौर पर सीसीटीवी फूटेज पुलिस को दिया है. इस सीसीटीवी फूटेज में ऐश्वर्या राय द्वारा राबड़ी देवी के दरवाजे पर ऐश्वर्या राय द्वारा लात मरने और उनके कमरे में कूड़ा फेंकने का विसुअल्स हैं. राबड़ी देवी ने लिखा है कि इस बात की शिकायत उन्होंने पहले ही पुलिस से की थी. पुलिस की तरफ से एक सक्षम अधिकारी खुद आये थे और उनके कमरे से कूड़ा हटवाया था.

गौरतलब है कि इसके पहले भी ऐश्वर्या राबड़ी देवी पर घर से भगा देने का आरोप लगा चुकी हैं.अक्टूबर महीने में भी राबडी आवास पर हाई-वोल्टेज ड्रामा हुआ था. ऐश्वर्या और उनका परिवार राबडी देबी के आउट हाउस में धरने पर बैठ गया था. पुलिस थाना भी हुआ था.राबडी देबी ने पुलिस को लिखी अपनी शिकायत में कहा है कि उस घटना के बाद वो ऐश्वर्या को अपने घर में रखने को तैयार नहीं थीं. लेकिन ऐश्वर्या ने लिखितरुप से दिया था कि आगे वो ऐसा नहीं करेगी. लेकिन दुबारा घर में घुसाने के बाद भी वो लगातार उन्हें मानसिकरूप से उनके ही घर में प्रताड़ित करती रही. 15 दिसम्बर जिस दिन ऐश्वर्या ने राबड़ी देवी पर मारपीट का आरोप लगाया है, उस दिन के बारे में राबडी देबी ने लिखा है कि उस दिन वो अपनी पार्टी के विधायक के साथ अलाव ताप रही थी, अचानक ऐश्वर्या ने उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया.वो किसी तरह जान बचाकर भागीं और अपने सुरक्षाकर्मियों को आवाज दी. उन्होंने बीच बचाव कर उनकी रक्षा की.लेकिन ऐश्वर्या ने मामले को अलग रूप दे दिया.खुद अपने बाल नोंचने शुरू कर दिए. घर के बाहर भाग गई.

राबडी देबी का का कहना है कि ऐश्वर्या की शिकायत वो लिखितरुप से सभी वरीय पुलिस अधिकारियों से पहले भी कर चुकी हैं.लेकिन ऐश्वर्या ने माफीनामा देकर फिर से उनके घर में घुसने का रास्ता बना लिया.राबडी देबी ने ऐश्वर्या के तमाम आरोपों को झूठा ठहराते हुए ममले की निष्पक्ष जांच कर ऐश्वर्या के खिलाफ कारवाई की मांग की है.राबडी देबी ने लिखा है कि ऐश्वर्या हमेशा उन्हें झूठे मुकदमे में फंसा देने की धमकी देती रही है.उसने तेजप्रताप यादव और बेटी मिसा भारती के खिलाफ आरोप लगाया है जबकि मिसा दिल्ली में थीं और तेजप्रताप गोवा में थे.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.