City Post Live
NEWS 24x7

राबड़ी देवी का बीजेपी पर बड़ा हमला, कहा हिम्मत है तो राम मंदिर बनाकर दिखाए

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

राबड़ी देवी का बीजेपी पर बड़ा हमला, कहा हिम्मत है तो राम मंदिर बनाकर दिखाए

सिटी पोस्ट लाइव : अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर देश में चल रही चर्चा और सम्मेलनों के बीच बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने बड़ा बयान दिया है. राबड़ी देवी ने साफ तौर पर कहा है कि अयोध्या में मंदिर का निर्माण होना चाहिए लेकिन बिना आपसी सहमति के नहीं. सोमवार को बिहार विधानसभा पहुंची राबड़ी ने राम मंदिर निर्माण को लेकर कहा है कि वह भी चाहती हैं कि अयोध्या में मंदिर निर्माण हो, लेकिन इसके लिए सहमति जरूरी है. राबड़ी देवी ने कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है और बीजेपी कितनी भी मशक्कत कर ले उसे कोई फायदा होने वाला नहीं है.

केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी नहीं चाहती कि देश में राम मंदिर बने और वो लोग इस मामले पर सिर्फ राजनीति करना ही चाहते हैं. राबड़ी देवी ने खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर बीजेपी में हिम्मत है तो राम मंदिर का निर्माण करा कर दिखाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए राम मंदिर केवल एक चुनावी मुद्दा भर है. चुनाव ख़त्म होते ही ये सभी लोग भूल जायेंगे.

पूर्व मुख्यमंत्री ने नीतीश सरकार पर भी जमकर हमला बोला है. विधान परिषद की कार्यवाही में शामिल होने पहुंची राबड़ी देवी ने कहा है कि राज्य में लॉ एंड ऑर्डर खत्म हो चुका है. बिहार भगवान भरोसे चल रहा है फिर भी सरकार में बैठे लोग अपना ही गुणगान में लगे हैं. चरों तरफ घोटाले ही घोटाले हो रहे हैं. बच्चियां सुरक्षित नहीं है. पूरे प्रदेश में कुशासन का राज कायम हो चूका है.

गौरतलब है कि शीतकालीन बिहार विधानसभा सत्र का आज पहला दिन है, ऐसे में विपक्ष बिहार सरकार पर हमला बोलने की पूरी तैयारी में हैं. मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड से लेकर लॉ एंड ऑर्डर और घोटालों की पूरी फेयारिस्ट तैयार कर के आये हैं. ऐसे में विपक्ष के वार से नीतीश सरकार का बचाना बेहद मुश्किल दिखाई दे रहा है.

संजीव आर्या की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.