City Post Live
NEWS 24x7

राबड़ी देवी ने बताया सीएम नीतीश को धृतराष्ट्र, तो तेजस्वी ने तानाशाह और हत्यारा कहा

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिट पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा के इतिहास में पहली बार बिहार पुलिस के जवानों को सदन में इंट्री मिली. पहली बार पुलिस के जवानों ने विधायकों को टांग टांग कर बाहर निकाला. इतना ही नहीं इसके पहले विपक्षी विधायकों की पुलिसवालों ने विस अध्यक्ष के चैंबर के बाहर जमकर पिटाई भी कर दी. इतना ही नहीं कुछ विधायकों को तो पुलिस ने इतना मारा की उन्हें स्ट्रेचर की जरुरत आन पड़ी. इस घटना के बाद से विपक्ष सीएम नीतीश और NDA के पूरे कुनबे पर बिफरा हुआ है. लगातार ट्वीट के जरिए विपक्ष इसे तानाशाही और हत्यारा बता रही है.

जहां पहले तेजस्वी ने दो ट्वीट कर आज नीतीश कुमार को हत्यारा और तानाशाही रवैया बताया है, तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश को धृतराष्ट्र बताया है. राबड़ी देवी ने ट्वीट कर लिखा कि विधानसभा में महिला विधायकों का चीरहरण होता रहा। सरेआम उनकी साड़ी को खोला गया, ब्लाउज़ के अंदर हाथ डालकर खींचा गया, अवर्णीय तरीक़े से बदसलूकी की गयी और नंगई की पराकाष्ठा पार कर चुके नीतीश कुमार धृतराष्ट्र बन कर देखते रहे। सत्ता आनी-जानी है लेकिन इतिहास तुम्हें कभी क्षमा नहीं करेगा.

वहीं तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए शायराना अंदाज में हमला बोला है, उन्होंने लिखा “तेरी तानाशाही और तेरे अत्याचार का हिसाब करेगा, आंदोलन में बहा लहू का एक एक कतरा इंसाफ़ करेगा, युवाओं की जवानी बर्बाद करने वाले, वक्त तेरा भी गणित ठीक करेगा, बेरोजगारों पर लाठियाँ चलाने वाले निर्दयी, समय युवाओं का भी आएगा”

इसके बाद तेजस्वी ने एक और ट्वीट कर लिखा “राजद विधायक को लोकतंत्र के मंदिर में सादे कपड़ों में मौजूद गुंडा सरकार के नरभक्षी शासकों के गुंडों ने इतना पीटा कि उन्हें स्ट्रेचर पर एम्बुलेंस में लेकर जाना पड़ा। वो कह रहे है कि ज़ालिम नीतीश जी हत्या करवा देंगे। वैसे भी CM को हत्या करने-कराने का पुराना अनुभव है।

बता दें विपक्ष के विधायक बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल विधेयक को लेकर हंगामा कर रहे थे. विपक्षी सदस्य इस बिल को काला कानून बताते हुए विरोध जता रहे थे. इतना ही नहीं राजद माले के विधायक इस बिल का विरोध इतना करने लगे कि वे सभा अध्यक्ष की कुर्सी तक जा पहुंचे और बिल की कॉपी छिनने की कोशिश की. इसके बाद बिहार विधानसभा के हॉल में पटना पुलिस ने इंट्री की और 12 राजद-माले विधायकों को जबरन उठाकर बाहर किया. पूरे हॉल को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया.

फिर सदन की कार्यवाही शुरू हुई. सदन की कार्यवाही शुरू होने और जबरन बिल कराते देख नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में तमाम विपक्षी सदसस्य सदन से वाकआउट कर गए. इसके बाद बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक को ध्वनिमत से पास करा दिया. विधेयक पास होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में बोलते कहा कि आज जो घटना घटी वह काफी अफसोसजनक है. जिस तरह से लोगों ने खड़े होकर हंगामा करवाया वो चकित करने वाला है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.