पटना लौटीं राबड़ी देवी,कहा -“तेजप्रताप हमारा बेटा है,वो जल्द ही मान जाएगा”
सिटी पोस्ट लाइव : रेलवे टेंडर घोटाले मामले में दिल्ली के पटियाला कोर्ट में आज पेश होने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री राबड़ी देवी पटना लौट आईं हैं. पटना लौटने के बाद राबड़ी देवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि -” तेजप्रताप हमारा बेटा है, वो जल्द ही मान जाएगा. इस दौरान राबड़ी देवी ने राज्य और केंद्र सरकार दोनों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘मंजू वर्मा किधर है. मंजू वर्मा को खुद सरकार छुपाकर रखी है.”
दिल्ली के पटियाला कोर्ट में सोमवार को रेलवे टेंडर घोटाला मामले में पेशी के बाद कोर्ट से निकलते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि -“कोर्ट का वे सम्मान करतीं हैं और पूरी उम्मीद है कि न्याय मिलेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि -“20 दिसंबर को कोर्ट ने फिर आने को कहा है. लालू यादव को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश होने को कहा गया है.” वहीँ पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने इस दौरान नाले में गिरे दीपक को लेकर भी कई सवाल उठाए. राबड़ी देवी ने कहा कि पूरा प्रशासन नाले में गिरे दीपक को तलाश नहीं कर पाई है. सरकार की लापरवाही से ये घटना घट रही है, पर बिहार सरकार के मंत्री का गैरजिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं.
वहीँ दिल्ली के पटियाला कोर्ट में आज पेशी के बाद एक तरफ जहाँ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है तो वहीँ दूसरी तरफ राबड़ी देवी ने उपेन्द्र कुशवाहा को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है. राबड़ी देवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि -“मेरी उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात नहीं हुई है. लेकिन अगर कुशवाहा मिलेंगे तो उनसे मिल लूंगी. कुशवाहा को कोई नीच कहेगा तो आहत होंगे ही. राबड़ी देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ऐसा नहीं बोलना चाहिए.”
यह भी पढ़ें – “सृजन घोटाला मामले में नीतीश और सुशील मोदी का जेल जाना तय”- शिवानंद तिवारी
Comments are closed.