City Post Live
NEWS 24x7

सिद्दीकी- नीतीश की मुलाकात से घबरा गई है BJP, मोदी दे रहे सफाई -राबड़ी

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिद्दीकी- नीतीश की मुलाकात से घबरा गई है BJP, मोदी दे रहे सफाई -राबड़ी

सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2020 का विधानसभा चुनाव लड़ने के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के बयान को लेकर राबडी देबी ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है.पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सुशील मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि बीजेपी घबरा गई है. इसी घबराहट की वजह से मोदी सफाई देते नजर आ रहे हैं. राबड़ी देवी ने कहा कि अब्दुल बारी सिद्दीकी के घर नीतीश के चाय पीने भर से ही मोदी घबड़ा गए हैं. राबड़ी देवी ने तेजस्वी यादव के विधानमंडल से गायब रहने पर सुशील मोदी के सवालों पर कहा कि तेजस्वी की चिंता नहीं करें, वो अपना काम कर रहे हैं.

गौरतलब है कि सोमवार को बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में सुशील मोदी ने कहा था कि मीडिया द्वारा तरह-तरह के भ्रम गठबंधन को लेकर पैदा किए जाते हैं कि क्या होगा. यह गठबंधन चलेगा कि नहीं. मैं सदन के माध्यम से बिहार की जनता को बताना चाहूंगा कि अगला विधानसभा का चुनाव भी यह गठबंधन नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेगा.

सुशील मोदी ने कहा कि दोनों दलों के रिश्ते को लेकर बीते दिनों कुछ-कुछ बातें कही जा रही थीं. लेकिन, मैं यह साफ कर दूं कि जेडीयू-बीजेपी का गठबंधन मजबूत है और बना रहेगा.  इसमें किसी तरह के संशय की कोई बात नहीं है. जिस समय उपमुख्यमंत्री यह बात सदन में कह रहे थे, उस समय सीएम नीतीश कुमार सदन में उनके पास ही बैठे हुए थे.

गौरतलब है कि रविवार को बीजेपी एमएलसी सच्चिदानंद राय ने पार्टी नेतृत्व को जेडीयू से गठबंधन तोड़ लेने की सलाह दी थी. इस पर जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव पवन कुमार वर्मा ने कहा था कि बीजेपी के कुछ नेता नीतीश सरकार से समर्थन वापसी की धमकी दे रहे हैं. उन्हें अकेले होकर एक चुनाव लड़ लेना चाहिए. चुनावी परिणाम समझ आ जाएगा.आज बीजेपी के विधायक संजय श्रावगी ने भी कहा कि 20 14 में अकेले चुनाव लड़कर नीतीश कुमार परिणाम देख चुके हैं और तेजस्वी यादव इस लोक सभा चुनाव में परिणाम देख चुके हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.