City Post Live
NEWS 24x7

कानून व्यवस्था पर उठे सवाल, मवेशी सहित पूरा परिवार SP आवास पहुंच लगा रहा न्याय की गुहार

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के शेखपुरा जिले के हथियामा ओपी क्षेत्र अंतर्गत सरिका गांव से एक खबर सामने आई है जहां, एक परिवार दबंग की कुकृति के कारण पिछले आठ महीनों से दर-दर की ठोकर खाने को विवश है. दरअसल, पीड़ित परिवार सरिका गांव में वर्षो से रह रहा था. लेकिन, कुछ दबंग प्रवृति के लोगों ने घर पर कब्जा कर लिया है. बात सिर्फ कब्जा करने तक ही सीमित नहीं थी बल्कि पूर्व में बाइक चोरी और घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में पीड़ित परिवार जेल भी जा चुका है और एक महीने तक सजा भी काटी है.

लेकिन, जमीन की बात जब आती है तो पुलिस चुप्पी साधे बैठ जाती है और दबंगो का समर्थन करती है. पीड़ित रामवृक्ष यादव, अनिता देवी, गौतम कुमार, दीनानाथ कुमार, लव कुमार, कुश कुमार, लालबिहारी, सोनी कुमारी, दीपन्ति कुमारी अपने मवेशियों के साथ घर से बेघर हो चुका है और न्याय की गुहार लेकर एसपी कार्तिके शर्मा के पास पहुंचा है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि हथियामा ओपी पुलिस भी दबंगो के समर्थन में मेरे दुकान तक को लुटवा दिया है.

पीड़ित परिवार ने यह भी कहा है कि उसके वर्षो से बने घर जिसमें वह रह रही थी उसमें नीतीश सरकार यानी जदयू का झंडा लगा दिया गया है. बात सिर्फ यही तक नहीं है. पीड़ित परिवार के मुखिया रामवृक्ष यादव पर घर में जबरन घुसकर मारपीट व बाइक चोरी की प्राथमिकी में भी जेल भेजवा चुका है. पीड़ित परिवार ने कहा है कि अब उसके पास रहने के लिये न घर है, न ठिकाना. अपने पाले हुये मवेशियों के साथ पूरा परिवार सड़क पर इधर-उधर भटक रहा है. पीड़ित परिवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि हथियामा ओपी पुलिस को भी 15 बार आवेदन देने के लिए गया है. लेकिन, आवेदन नहीं लिया गया और न ही इनके ओर से प्राथमिकी दर्ज की गई है.

इतना ही नहीं थाना पर जाने के बाद ओपी अध्यक्ष के द्वारा दुर्व्यवहार किये जाने का आरोप भी लगाया है. पीड़ित परिवार आज भी एसपी कार्यालय पहुंच आरोपी रितेश महतो, मनीष कुमार,पंकज कुमार, दशरथ महतो, शुशांत कुमार, बिट्टू कुमार, महादेव महतो, शशि कुमार, राजनीति कुमार, मन्नू कुमार और सतेंद्र कुमार के खिलाफ लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई हैं. वहीं, जब इस संबंध में एसपी आवास पर पहुंचे. पीड़ित परिवार को हथियामा ओपी के अध्यक्ष अपने दल बल के साथ हटाने का प्रयास कर रहे थे. तब मीडिया ने सवाल पूछना शुरू कर दिया और ओपी अध्यक्ष कुछ भी बताने से इनकार करते हुए वहां से कन्नी कटा कर भागते दिखे. बहरहाल, एसपी ने सम्बंधित क्षेत्र के थाना को मामले के जांच का आदेश दिया है अब देखना यह लाजमी होगा कि थाना आखिर कब तक कार्रवाई कर पाती है और पीड़ित परिवार को न्याय कब तक मिल पाता है.

                                                                                                                                      शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट 

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.