City Post Live
NEWS 24x7

पीडब्ल्यूडी ने 1842.72 करोड़ की लागत से 486 मार्गों का किया चौड़ीकरण

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत चयनित मार्गों के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि पीएमजीएसवाई के तहत लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों का जो कार्य कराया जा रहा है, उसमें तेजी लाई जाए तथा सभी सड़कों का निरीक्षण कर लिया जाए। मौर्य ने बताया कि पीएमजीएसवाई के तहत वर्तमान सरकार के पिछले तीन वर्षों के कार्यकाल में लोक निर्माण विभाग ने  1842.72 करोड़ की लागत से 486 मार्गों का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण का किया गया है, जिनकी लम्बाई 3655.35 किलोमीटर है।
लोक निर्माण विभाग के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष में लोक निर्माण विभाग के अधीन 84 मार्गों (लम्बाई 772 किलोमीटर), जिसकी लागत 450 करोड़ रुपये है, को पूरा करने का लक्ष्य है। इसके अतिरिक्त जनपद सोनभद्र के नक्शल प्रभावित क्षेत्र के विकास के लिए 285 करोड़ रुपये की लागत से 12 मार्गों (लम्बाई 287 किमी) एवं 11 सेतुओं के कार्य प्रारम्भ हो चुके हैं। लोक निर्माण विभाग के अनुसार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेस-3 की महत्वाकांक्षी योजना भी शुरू हो रही है, जिसमें लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत इस वर्ष 5078 किमी. के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य  प्रस्तावित है। इसके डीपीआर के गठन का कार्य अन्तिम चरण में है। उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं सभी औपचारिकताएं पूरी करते हुए कार्य प्रारम्भ किये जाएं। उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण भारत सरकार से पुरस्कार स्वरूप इन्सेन्टिव मद में प्राप्त 103.63 करोड़ रुपये की धनराशि से पीएमजीएसवाई द्वारा पूर्व में निर्मित और स्टेट खंडों को हस्तान्तरित 420 मार्गों जिनकी लम्बाई 1100 किलोमीटर है, के नवीनीकरण का भी कार्य होना है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.