पुलवामा हमला : राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक
सिटी पोस्ट लाइव : जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के बारे में जानकारी देने के लिए सर्वदलीय बैठक शुरू हो गई है. यह बैठक संसद में गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हो रही है. इससे पहले राजनाथ सिंह के आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक भी की गई है. सर्वदलीय बैठक में केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा भी मौजूद हैं. इस बैठक में नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला, लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख रामविलास पासवान, शिवसेना नेता संजय राउत, कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और गुलाम नबी आजाद भी मैाजूद हैं. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि सभी पार्टियों को पुलवामा में हुए हमले और सरकार द्वारा अब तक उठाए गए कदमों की जानकारी दी जाएगी. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए हैं. शहीदों के पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचाए जा रहे हैं. वहीं उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
बता दें जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के सभी 40 जवानों की पहचान उनके आधार कार्ड, आईडी कार्ड तथा कुछ अन्य सामानों के जरिए ही हो पाई. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि भीषण विस्फोट से जवानों से शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गए थे, इसलिए उनकी शिनाख्त करना मुश्किल काम था. इन शहीदों की पहचान आधार कार्ड, बल के आईडी कार्ड, पैन कार्ड अथवा उनकी जेबों या बैगों में रखे छुट्टी के आवेदनों से की जा सकी. वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि कुछ शवों की शिनाख्त कलाइयों में बंधी घड़ियों अथवा उनके पर्स से हुई. ये सामान उनके सहयोगी ने पहचाने थे.
Comments are closed.