पंचायत चुनाव स्थगित करने को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका
पंचायत चुनाव से गांवों में कोरोना का बढ़ सकता है प्रसार, हाईकोर्ट से चुनाव स्थगित करने की मांग.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में पंचायत चुनाव चल रहा है. कल 24 सितंबर से पहले चरण के चुनाव के लिए वोटिंग होना है. लेकिन इस बीच कोरोना के मद्देनजर इसे स्थगित करने की मांग पटना हाईकोर्ट से बुधवार को की गई है. मधुबनी जिला के लौकाहा के रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अमीर जफर ने यह जनहित याचिका दायर की है. याचिका दायर करने वाले वकील मधु प्रसून ने के अनुसार कोरोना से अभी भी लोग डरे हुए हैं और इसका बड़ा असर पंचायत चुनाव पर पड़ने की आशंका है.
एम्स के डॉ. गुलेरिया का स्टेटमेंट भी कोर्ट के समक्ष रखा गया है जिसमें उन्होंने कोरोना की भयावहता का जिक्र किया था. मधु प्रसून के अनुसार कोरोना के मद्देनजर कांवर यात्रा पर भी उत्तर प्रदेश में सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद रोक लगायी गई थी. दायर जनहित याचिका की कॉपी स्टेट इलेक्शन कमीशन, पंचायती राज विभाग, चीफ सेक्रेटरी, बिहार को भी भेजी गई है.स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सर्वे की कॉपी भी याचिका में लगायी गई है जिसमें बताया गया है कि कोरोना की दूसरी लहर का ज्यादा प्रभाव ग्रामीण इलाकों में रहा और तीसरी लहर में भी गांव में ही ज्यादा प्रभावित होने की आशंका है. उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव में हुई मौतों का भी जिक्र भी जनहित याचिका में किया गया है.
याचिका में जबतक बिहार में टीकाकरण पूरा नहीं हो जाता तबतक के लिए पंचायत चुनाव स्थगित करने की मांग की गई है. इस चुनाव से कोरोना के प्रसार को फिर से बल मिल मिल जाने की आशंका जाहिर की गई है. याचिका में कहा गया है कि पंचायत चुनाव के लिए दी जा रही ट्रेनिंग में भी कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं हो रहा है. कल से मतदान का दौर शुरू हो रहा है जो दिसम्बर महीने तक चलेगा. अब देखना ये है कि highकोर्ट इस याचिका पर क्या कारवाई करता है.
Comments are closed.