City Post Live
NEWS 24x7

पीयू छात्रसंघ चुनावः अबतक 15% हुई वोटिंग,झड़प की भी खबर !प्रशासन हुआ सख्त

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

पीयू छात्रसंघ चुनावः अबतक 15% हुई वोटिंग,झड़प की भी खबर !प्रशासन हुआ सख्त

सिटी पोस्ट लाइवः  पटना यूनीवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में वोटिंग के लिए छात्र –छात्राओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है छात्र-छात्राएं सवेरे से ही वोटिंग के लिए उत्साहित देखे जा रहे हैं. मतदान का प्रतिशत अब तक 15 % हो चुका है. विवि चुनाव में शुरू से ही चले आ रहे हंगामे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चौक-चौबंद कर दी गई है. हरेक जगह पर पुलिस की तैनाती की गई है.

 

बता दें पीयू छात्र संघ में कुल पदो की संख्या 29 है. जिसमे से 6 पद पर उम्मीदवार निर्विरोध जीत चुके हैं.वहीं जो 23 पद बचे हैं उसके लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. वोटिंग के बाद आज ही शाम चार बजे से काउंटिंग होगी. 23 पदों के लिए मैदान में 108 कैंडिडेट्स अपनी-अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. सेंट्रल पैनल में 5 पदों पर चुनाव होना है. इसमें अध्यक्ष और महासचिव पद के लिए 9-9, जबकि उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव के लिए 8-8 उम्मीदवार हैं. पूरे सेंट्रल पैनल पर नजर डालें तो कुल 5 पदों के लिए कुल 41 उम्मीदवार मैदान में हैं.

 

 

वहीं अगर सेंट्रल पैनल में ही कोषाध्यक्ष की बात की जाय तो इस पैनल में कोषाध्यक्ष पद के लिए 7 उम्मीदवार हैं. वो​टिंग दोपहर 2 बजे तक होगी. छात्र संघ चुनाव में कुल 20330 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके लिए कुल 46 बूथ बनाए गए हैं. आज ही शाम चार बजे से साइंस कॉलेज कैंपस में काउंटिंग होगी. रिजल्ट देर रात जारी होने की उम्मीद है. हालांकि रूझान शाम से ही मिलने लगेगा. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि मतदान शान्तीपुर्वक होता है या नहीं. वहीं पीयू चुनाव को लेकर विवि के कुलपति रासबिहारी सिंह ने सभी कैंडीडेट और छात्र छात्राओं से शान्तिपूर्वक मतदान करने की अपील की है. उन्होंने कहा की किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नही होने दी जाएगी.मतदान का प्रतिशत अब तक 15 % हो चुका है. पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए शुरू हुए मतदान को लेकर हर बूथ की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है. साथ ही गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर मतदान की वीडियोग्राफी भी करायी जा रही है. पिछली बार काउंटिंग में काफी हंगामा हुआ था जिसे लेकर इस बार सुरक्षा के व्यापक ईंतजाम किये गये हैं .वहीं खबार यह भी आ रही है कि मतदान के दौरान एबीवीपी और और लेफ्ट के बीच झड़प हुई है.जिसमे एबीवीपी के एक छात्र को अरेस्ट भी किया गया है.

 

यह भी पढ़ें – इलेक्शन अपडेट छात्रसंघ चुनावः वोटिंग के दौरान आपस में भिड़े एबीवीपी और लेफ्ट छात्र संगठन के छात्र

 

.

 

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.