City Post Live
NEWS 24x7

PU छात्र संघ चुनाव : चल गया PK का जादू, JDU का लहराया परचम

पटना वि.वि. छात्र संघ के अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पदों पर जेडीयू की जीत, अध्यक्ष बने मोहित प्रकाश

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

PU छात्र संघ चुनाव : चल गया PK का जादू, JDU का लहराया परचम

सिटी पोस्ट लाइव : पटना विश्व विद्यालय छात्र संघ चुनाव में छात्र जेडीयू  को अप्रत्याशित सफलता मिल गई है. छात्र जेडीयू ने PUSU के सेंट्रल पैनल में अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पदों पर जीत हासिल कर जेडीयू के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का परचम लहरा दिया है. बाकी तीनों उपाध्यक्ष, ज्वाइंट सेक्रेट्री और जनरल सेक्रेटरी की कुर्सी पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) को सफलता मिली है. PUSU के अध्यक्ष पद पर जीते जेडीयू  समर्थित कैंडिडेट मोहित प्रकाश ने एबीवीपी के अभिनव कुमार को 1211 मतों से शिकस्त दी है. मोहित को 3477 जबकि अभिनव को 2266 वोट मिले हैं. इनमें तीसरे नंबर पर लेफ्ट समर्थित भाग्य भारती रहीं जिन्हें 1940 वोट मिले.

गौरतलब है  कि पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में इस बार खासा हंगामा देखने को मिला. इन चुनावों के 2 दिन पहले जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर की पटना यूनिवर्सिटी के वीसी रासबिहारी सिंह से मुलाकात को लेकर अन्य छात्र संघ खासे नाराज हो गए थे.आज चुनाव नतीजा सामने आने के बाद भी महागठबंधन के नेताओं ने चुनाव में धांधली का आरोप विश्व विद्यालय प्रबंधन पर लगाया है. लेकिन विश्व विद्यालय प्रशासन का कहना है कि बिलकुल निष्पक्ष चुनाव हुआ है.

पटना यूनिवर्सिटी के साइंस कॉलेज में बनाए गए मुख्य काउंटिंग सेंटर के बाहर अन्य छात्र संगठन के प्रतिनिधियों ने जमकर अपनी भड़ास भी निकाली. उन्होंने प्रशांत किशोर पर सीधे-सीधे छात्र संघ चुनाव को प्रभावित करने का गंभीर आरोप भी लगाया. हालांकि इन आरोपों को मोहित प्रकाश ने गलत बताया. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर हमारी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं और उन्होंने बस इसी हैसियत से हमारे संगठन की जीत में सहयोग किया है. गौरतलब है कि पटना साइंस कॉलेज में सेंट्रल पैनल के लिए काउंटिंग सेंटर बनाया गया था.. काउंटिंग शुरू होने के लिए शाम 4 बजे का ही समय निर्धारित था. हालांकि विभिन्न वोटिंग सेंटर्स से बैलट बॉक्स को साइंस कॉलेज लाने में ही शाम 7 बजे से ज्यादा का वक़्त हो गया. सेंट्रल पैनल के लिए वोटों की गिनती का काम रात 11:30 बजे के बाद ही शुरू हो सका.जैसे ही रिजल्ट सामने आया महागठबंधन खेमे में निराशा फ़ैल गई और जेडीयू में उत्साह का संचार हो गया.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.