पटना यूनिवर्सिटी के छात्र संघ के चुनाव में सफलता से बहुत खुश हैं CM नीतीश कु.
सीएम हाउस में मुख्यमंत्री ने छात्र संघ के अध्यक्ष मोहित सहित अन्य पदाधिकारियों का किया सम्मान
पटना यूनिवर्सिटी के छात्र संघ के चुनाव में सफलता से बहुत कुश हैं CM नीतीश कु.
सिटी पोस्ट लाइव : पटना विष विद्यालय से छात्र राजनीति की शुरुवात करनेवाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहलीबार पटना विश्व विद्यालय छात्र संगठन के अध्यक्ष पद पर पार्टी के कब्ज़ा होने को लेकर बेहद खुश और उत्साहित हैं. पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की. सीएम हाऊस में छात्र संघ के जीते उम्मीदवारों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. छात्रजेडीयू की जीत की खुशी सीएम के चेहरे से साफ झलक रही थी. सीएम नीतीश कुमार ने पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष मोहित प्रकाश को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
मोहित प्रकाश के साथ ही कोषाध्यक्ष कुमार सत्यम को भी सम्मानित किया गया. इस मौके पर छात्र संघ के अन्य नेता भी मौजूद थे. सीएम ने सभी का स्वागत किया और जीत पर शुभकामनाएं दी. सीएम ने छात्र राजनीति पर चर्चा करते हुए पटना यूनिवर्सिटी के गौरवशाली इतिहास का वर्णन किया.उन्होंने अपने जमाने की छात्र राजनीति की चर्चा की. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर भी मौजूद थे. सभी ने नवनिर्वाचित पीयू अध्यक्ष मोहित प्रकाश को बधाई दी और उनके बेहतर भविष्य की कामना की.इस ख़ुशी के मौके पर बिहार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह, विधान पार्षद रणवीर नंदन, चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह के साथ छात्र जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल भी मौजूद थे.
Comments are closed.