City Post Live
NEWS 24x7

क्या ऐसे मिलेगा बिहार को केंद्र से विशेष पॅकेज,प्रस्ताव ही नहीं है तैयार

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले 20 अगस्त, 2015 को 1 लाख 25 हजार 3 करोड़ रुपए का विशेष पैकेज घोषित किया था. पैकेज के तहत बिहार सरकार द्वारा प्रास्ताव भेंजा जाना था.अभीतक तैयार नहीं है प्रस्ताव. 

सिटीपोस्टलाईव:प्रधानमंत्री ने बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले 20 अगस्त, 2015 को 1 लाख 25 हजार 3 करोड़ रुपए का विशेष पैकेज देने का एलान किया था.लेकिन बिहार सरकार इस पॅकेज को लेकर बिलकुल चिंतित दिखाई नहीं दे रही है.इस पॅकेज के लिए सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्ताव तैयार किया जाना था.लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार के लिए घोषित पैकेज का लाभ उठाने में सरकारी विभाग कोई रूचि नहीं दिखा रहे हैं.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले 20 अगस्त, 2015 को 1 लाख 25 हजार 3 करोड़ रुपए का विशेष पैकेज घोषित किया था. पैकेज के तहत बिहार सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा प्रास्ताव भेंज जाना था .लेकिन अभीतक प्रस्ताव तैयार नहीं है.केंद्र ने इस लेट-लतीफी पर चिंता जताई है.मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने विशेष पैकेज पर अब तक विभागों में हुई कार्रवाई की समीक्षा की, तब यह सच्चाई सामने आई.

क्या ऐसे मिलेगा बिहार को केंद्र से विशेष पॅकेज,प्रस्ताव ही नहीं है तैयार ,सबसे बड़ा सवाल .समीक्षा के बाद  मुख्य सचिव ने विशेष पैकेज के दायरे में आने वाले सभी विभागों से अप टू डेट रिपोर्ट जल्द से जल्द तैयार करने का निर्देश दिया है. बैठक में पथ निर्माण व ऊर्जा समेत कई विभागों ने अपनी ओर से पैकेज पर हो रही कार्रवाई की जानकारी दी.लेकिन उपलब्धि संतोषजनक नहीं थी. मुख्य सचिव ने संबंधित विभागों को अपने-अपने यहां इस बात की समीक्षा करने का आदेश दिया कि उनके यहां से विशेष पैकेज से जुड़े केंद्र को प्रस्ताव भेजे गए हैं या नहीं. विभागों को यह भी बताने के लिए कहा कि कौन-कौन से मामले केंद्र सरकार से संबंधित हैं और केंद्र के स्तर पर लंबित हैं.

मुख्य सचिव ने ग्रामीण कार्य विभाग, ऊर्जा विभाग, श्रम संसाधन विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पर्यटन विभाग, कृषि विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय, पथ निर्माण विभाग, सूचना प्रावैधिकी विभाग, उद्योग विभाग और रेलवे से प्रस्ताव जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

गौरतलब है कि विशेष पैकेज के तहत  गांधी सेतु के समानांतर गंगा नदी पर एक नए पुल का और  नए एयरपोर्ट का निर्माण होना है. दरभंगा और भागलपुर में साफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क, मुजफ्फरपुर और बक्सर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी केंद्र की स्थापना और  बक्सर में 1300 मेगावाट के नए बिजली उत्पादन केंद्र की स्थापना का काम होना है. बिहार में एक बड़े स्किल विश्वविद्यालय और  एकीकृत कृषि पर शोध के लिए राष्ट्रीय संस्थान और  बरौनी में ही एक पेट्रोकेमिकल प्लांट की स्थापना होना है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.