बाहर फंसे लोगों के निजी बसों से बिहार आने पर रोक, केवल ट्रेनों से आने की इजाजत.
सिटी पोस्ट लाइव : लॉकडाउन के बीच बिहार के बाहर फंसे लोग किराए के बसों से बिहार नहीं आ सकेगें.गौरतलब है कि पहले परिवहन विभाग के हवाले से ये खबर आई थी कि बाहर फंसे मजदूर सामुहिकरूप से बसें बुक कर आ सकते हैं .बस का किराया भी सरकार देगी.लेकिन अब बिहार सरकार ने बसों से आने पर रोक लगा दी है.परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि राज्यों से बाहर फंसे छात्रों और अप्रवासी मजदूरों को निजी बस बुक कर बिहार लौटने की छूट नहीं दी गई है .
परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विशेष ट्रेन से बिहार के विभिन्न स्टेशनों पर आए छात्रों और श्रमिकों के लिए उनके जिलों तक जाने के लिए निशुल्क बसों की व्यवस्था की गई है.परिवहन विभाग के सचिव ने कहा है कि राज्य सरकार ने निजी बसों से आने की अनुमति नहीं दी है.जो लोग ऐसा करेगें उन्हें बिहार में इंट्री नहीं मिल पायेगी.
दरअसल, संजय अग्रवाल के हवाले से ही निजी बसों से आने की छूट दिए जाने की खबर सामने आई थी. लेकिन सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सुपौल में दस निजी बसों से मजदूरों के बिहार पहुँचने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी नाराजगी जताई थी.उन्होंने निजी बसों को बिहार में इंट्री दिए जाने को लेकर अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाईं थी.नीतीश कुमार की फटकार के बाद परिवहन विभाग अपने ही आदेश से दुसरे दिन ही पलट गया.परिवहन सचिव ने कहा कि ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है.
Comments are closed.