City Post Live
NEWS 24x7

प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड को दिया चार करोड़ से अधिक की योजनाओं का तोहफा

संकेतों में ही हजारीबाग से झारखंड का चुनावी आगाज कर गए प्रधानमंत्री

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड को दिया चार करोड़ से अधिक की योजनाओं का तोहफा

सिटी पोस्ट लाइव, हजारीबाग: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने हजारीबाग के गांधी मैदान मटवारी से झारखंड को चार हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का तोहफा दिया। प्रधानमंत्री ने रविवार को हजारीबाग, दुमका और पलामू के मेडिकल काॅलेज का उद्घाटन किया। इसके साथ ही तीनों जिलों और जमेशदपुर में कुल 1904 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 500-500 बेड के अस्पताल, हजारीबाग एवं रामगढ़ में करीब 800 करोड़ से अधिक की लागत से शहरी पेय जलापूर्ति योजना, 200 करोड़ की लागत से ग्रामीण सोलर जलापूर्ति योजना, साहेबगंज एवं राजमहल में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट सहित कई अन्य योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन व शिलान्यास किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि साढ़े चार साल पहले केन्द्र में उनके नेतृत्व में जनता द्वारा दी गई पूर्ण बहुमत वाली सरकार के कारण देश के हर क्षेत्र में विकास संभव हो सका है। उन्होंने कहा कि इसी कारण वे जितनी क्षमता हो सकती है उसके अनुसार देश के हर क्षेत्र के विकास के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। उन्होंने आसन्न लोकसभा चुनाव का ज़िक्र किए बिना कहा कि जनता का आशीर्वाद बने रहने पर वे देश के हर क्षेत्र के विकास के लिए और तेज गति से काम करते रहेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा मिलकर किए जा रहे प्रयासों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि इन्हीं प्रयासों के कारण आजादी के 67 साल में मात्र तीन मेडिकल काॅलेज, जबकि पिछले तीन सालों में एम्स सहित चार मेडिकल काॅलेज खुल रहे हैं। इतना ही नहीं हजारीबाग, दुमका, पलामू एवं जमेशदपुर में 1904 करोड़ की लागत से अस्पताल खोले जाएंगे। उन्होंने स्वास्थ्य का सीधा संबंध स्वच्छ पीने के पानी से बताते हुए कहा कि करीब साढ़े तीन सौ परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को मजबूत करने का प्रयास कर रही है। अब स्मार्ट फोन से किसान डिजिटल लेने-देन, मौसम का हालचाल, खेती की नई तकनीक एवं सरकार की नई योजनाओं से जुड़ पाएंगे। आयुष्मान भारत योजना की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना से झारखंड के 57 हजार लोगों का मुफ्त इलाज किया जा चुका है। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत में झारखंड को क्रांतिवीरों की धरती बताते हुए कहा कि इसी को आगे बढ़ाने का काम गुमला के शहीद विजय सोरेंग ने किया है। उन्होंने शहीद विजय सोरेंग को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि कृतज्ञ राष्ट्र उनके परिवार की देखभाल करने के लिए हर समय खड़ा रहेगा। प्रधानमंत्री ने हजारीबाग की बेटी कैप्टन शिखा सुरभि की चर्चा करते हुए कहा कि पूर्वी क्षेत्र के पहले एवं पूरे देश के तीसरे महिला इंजीनियरिंग काॅलेज के रामगढ़ में उद्घाटन होने से कैप्टन शिखा सुरभि जैसी बेटियां नए भारत के नए संस्कारों का सृजन करेंगी। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा शुरू किए जा रहे कान्हा दूध योजना की चर्चा करते हुए कहा कि इससे गरीब आदिवासी समाज के बच्चे होनहार बनेंगे और ऐसे बच्चों से देश का माथा गर्व से ऊंचा होगा। इस योजना से केन्द्र की कुपोषण मुक्त योजना को मदद मिलेगी। बिरसा मुंडा संग्रहालय एवं विनोबा भावे विश्वविद्यालय में खुलने वाले सेंटर फॉर ट्राइवल स्टडीज की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह न केवल आदिवासी नायकों से नई पीढ़ी को परिचित करवाने का काम करेगा, बल्कि पर्यटन के केन्द्र के रूप में भी विकसित होगा। उन्होंने कहा कि बिचैलियों से मुक्ति दिलाना उनकी प्राथमिकता थी। यही कारण है कि डीबीटी के माध्यम से छात्रवृत्ति, पेंशन, गैस की सब्सिडी सीधे बैंक खाते में भेज दी गई। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि के माध्यम से अगले दस साल में बारह करोड़ किसान परिवारों को साढ़े सात लाख करोड़ रुपये की मदद सीधे उनके बैंक खाते में मिलेगी। ऐसा होने से किसान दवा, बीज एवं खाद खरीदने के लिए किसी के मोहताज नहीं होंगे।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.