City Post Live
NEWS 24x7

प्रेसिडेंट ने राज्यसभा के लिए 4 सांसदों को किया मनोनीत, बिहार के राकेश सिन्हा भी शामिल

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव डेस्क : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राज्यसभा के लिए चार सांसदों के नामों की अनुशंसा की है.ये सभी सदस्य अब अगले 6 महीने में राज्यसभा के माननीय सदस्य बन जायेगें  सरकार ने इन सभी नामों का चुनाव कर राष्ट्रपति के पास भेजा था जिसपर महामहिम राष्ट्रपति ने  अपनी मुहर लगा दी.मनोनीत किये जानेवाले लोगों में  मान सिंह- देश की विख्यात डांसर,राकेश सिन्हा- RSS विचारधारा के समर्थक ,रामशकल- यूपी से दलित किसान नेता और पूर्व सांसद, रघुनाथ महापात्र- विख्यात मूर्तिकार के नाम शामिल हैं.

गौरतलब है कि क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, फिल्म अभिनेत्री रेखा व अनु आगा और के पारासन का कार्यकाल समाप्त होने से राज्‍यसभा की चार सीटें खाली हो गई थीं.राज्‍यसभा के मानसून सत्र से पहले राज्‍यसभा से खाली हुईं चार सीटों के लिए खेल, कला और सामाजिक वर्ग से कई नामों की चर्चा तेज हो गई थी. इसमें क्रिकेटर कपिल देव, अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिवार से चंद्र कुमार बोस आदी के नामों की चर्चा हो रही थी.लेकिन आज सबकुछ साफ़ हो गया.

राज्यसभा जाने वाले राकेश सिन्हा मूल रूप से बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं. वो टीवी चैनल्स पर आने वाले डिबेट शो का चर्चित चेहरा हैं. हिन्दी और अंग्रेजी के अखबारों में भी उनके कॉलम लगातार छपते रहते हैं. राकेश सिन्हा फिलहाल दिल्ली के मोतीलाल नेहरू कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं साथ ही कई संस्थाओं से भी जुड़े हैं. वो 2017 से इंडियन काउंसिल ऑफ सोशल साइंस रिसर्च के भी बोर्ड मेंबर हैं. 53 साल के राकेश सिन्हा ने अपनी पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से जबकि पीएचडी कोटा विश्वविद्यालय से किया है. उन्होंने राजनीति शास्त्र में डीयू से ही गोल्ड मेडल हासिल किया है. राकेश सिन्हा ने विभिन्न मुद्दों पर पुस्तकें भी लिखी हैं जिनमें डॉक्टर हेडगेवार की बायोग्राफी भी शामिल है. राकेश न्यूज चैनल्स के डिबेट शो में आरएसएस और बीजेपी का पक्ष रखने में माहिर हैं. उनकी इस उपलब्धि पर पैतृक शहर बेगूसराय में भी हर्ष का माहौल है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.