तेजस्वी यादव को क्वारंटाइन सेंटर में डालने की है तैयारी, जानिये क्या है मामला?
सिटी पोस्ट लाइव : RJD सुप्रीमो लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर हैं. प्रवासी मजदूरों की समस्या को लेकर दोनों बाप बेटे नीतीश कुमार पर लगातार ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं. तेजस्वी यादव प्रवासी मजदूरों की समस्या को लेकर इतना ज्यादा हमला कर रहे हैं कि बिहार सरकार ने उनको भी कोरेंटाईन सेंटर में दाल देने का मन बना लिया है. बिहार सरकार के सूचना जन-संपर्क मंत्री नीरज कुमार की बातों से तो ऐसा ही लगता है.नीरज कुमार ने सिटी पोस्ट लाइव से ख़ास बातचीत में कहा है कि तेजस्वी यादव को भी प्रवासी मजदूरों की तरह परमिशन लेकर बिहार वापस आना चाहिए.कायदे से उन्हें कोरेंटाईन सेंटर में बिताना चाहिए.वहां रहकर वो ज्यादा ठीक से प्रवासी मजदूरों की समस्या को समझ पायेगें.
राजनीतिक गलियारे में मंत्री के इस बयान के बाद यह चर्चा जोरों पर है कि क्या नीतीश सरकार तेजस्वी यादव को कोरेंटाईन सेंटर में डालने की तैयारी कर रही हैं.क्या लॉक डाउन के बीच तेजस्वी यादव इसी डर से बिहार नहीं आ रहे हैं.गौरतलब है कि तेजस्वी यादव कहाँ हैं किसी को पता नहीं है. दो दिन पूर्व उन्होंने विडियो कोंफेरेंसिंग के जरिये मीडिया को संबोधित किया.मीडिया वालों ने भी जब उनसे उनके ठिकाने के बारे में पूछा तो वो भड़क गए.अब जेडीयू के मंत्री नीरज कुमार तेजस्वी यादव को भी प्रवासी बता रहे हैं.उन्हें भी प्रवासी मजदूरों के लिए बिहार सरकार की बनी योजना का लाभ उठाने की सलाह दे रहे हैं.
सूत्रों के अनुसार बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार ये पता लगाने में जुटे है कि तेजस्वी यादव लॉक डाउन में कहाँ छुप्पे हुए हैं.वो उन्हें बिहार आने और कोरेंटाईन सेंटर में 21दिन गुजार कर व्यवस्था की खामियों को करीब से समझने की सलाह दे रहे हैं. नीरज कुमार का कहना है कि जो प्रवासी मजदुर्र बिहार वापस आना चाहते हैं, उन्हें ट्रेन से लाने की व्यवस्था भारत सरकार और बिहार सरकार कर रही है. प्रवासी मजदूरों को बिहार में लॉक डाउन में फंसे अपने परिजनों की चिंता करने की जरुरत नहीं हैं. उनका ख्याल बिहार सरकार रख रही है.
Comments are closed.