सिटी पोस्ट लाइव :ट्रेन से यात्रा करनेवाले लोगों के लिए बड़ी खबर है.पटना-डीडीयू रेलखंड पर हाईस्पीड ट्रेन चलाने की तैयारी चल रही है. डीडीयू से आरा जंक्शन होते हुए झाझा तक जाने वाली रेल पटरी को अपग्रेड किया जा रहा है. बुलेट ट्रेन समेत अन्य हाई स्पीड ट्रेन (High Speed Train) चलाने की तैयारी में पूर्व मध्य रेलवे (ECR) जोर-शोर से लगा हुआ है. इसके लिए जहां एक ओर रेलवे ट्रैक को अपग्रेड किया जा रहा है, वहीं आरा जंक्शन से होते हुए डीडीयू जंक्शन से लेकर झाझा स्टेशन तक की रेल पटरी के दोनों तरफ छह फीट ऊंची बाउंड्री बनाई जा रही है.
रघुनाथपुर से बिहिया तक पटरियों के किनारे दीवार का निर्माण कराया जा रहा है. डीडीयू से झाझा के बीच रेलवे ट्रैक के दोनों ओर बाउंड्री बनाने का काम इस साल दिसंबर तक पूरा हो जाएगा. उसके बाद बनारस से हावड़ा तक बुलेट ट्रेन व वंदे भारत एक्सप्रेस समेत सभी सुपरफास्ट ट्रेनें अपनी रफ्तार से दौड़ सकेंगी. रेलवे ने बाउंड्री बनाने के लिए 345 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है.बनारस से हावड़ा तक यह पहली यह ट्रैक होगी, जिसपर 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाने की तैयारी हो रही है. डीडीयू से आरा होते हुए झाझा तक वंदेभारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) की सौगात जल्द मिल सकती है.
इन ट्रेनों की गति काफी ज्यादा होगा, इसलिए मुख्य संरक्षा आयुक्त ने रेलवे ट्रैक दोनों किनारे पर दीवार खड़ी करने का सुझाव दिया था. उसके बाद बाउंड्री बनाने की कवायद शुरू हुई. इस दीवार की ऊंचाई छह फीट होगी. हाजीपुर रेलवे जोन के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत सभी स्टेशनों से होते हुए समपार फाटक सहित ट्रैक के दोनों तरफ जमीन अधिग्रहण कर बाउंड्री बनाई जा रही है ताकि बुलेट ट्रेन सहित सभी एक्सप्रेस ट्रेन बिना रुकावट के चल सके.
Comments are closed.